WhatsApp Tips : वॉट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में कई लोग करते हैं. दुनियाभर में इसके यूजर्स बढ़ने के पीछे एक वजह इसका बहुत सिंपल इंटरफेस है. इसे आसानी से बच्चो से लेकर बूढ़े तक इस्तेमाल कर लेते हैं. हालांकि, वॉट्सएप पिछले कुछ समय से अपने एप में काफी बदलाव कर रहा है. एप में नए- नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं. यहां हम आपको वॉट्सएप के कुछ ऐसे ही शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बना देंगे. 


ग्रुप मैसेज का प्राइवेट में रिप्लाई करना


अगर आप ग्रुप में आए किसी मैसेज का प्राइवेट में रिप्लाई करना चाहते हैं तो वॉट्सएप आपको यह सुविधा देता है. इसके लिए आपको मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना है. अब ऊपर दाईं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप करें और Reply Privately चुन लें. 


बिना माइक को दबाए रखे वाइस मैसेज भेजें


अगर आपको टेक्स्ट नहीं बल्कि वाइस मैसेज में बात करना पसंद है तो आपको शायद किसी प्वाइंट पर माइक आइकन को दबाए रखना थका देने वाला काम लगता होगा. खैर दिक्कत तो इस बात की है कि रिकॉर्डिंग करते समय जब आपका हाथ फिसल जाता है तो एक अधूरी रिकॉर्डिंग भी अच्छी नहीं लगती है.


इसके समाधान के लिए आप किसी भी चैट में माइक आइकन पर टैप करके रखें और फिर लॉक करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर दें. इससे आपको माइक को पकड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. साथ ही, आप अपनी रिकॉर्डिंग को बीच में ही रोक सकेंगे, उसको जांच सकेंगे, उसे रिमूव भी कर सकेंगे.


चैट को unread मार्क करना


क्या आप अकसर गलती से चैट खोल लेते हैं, और फिर जवाब देना भूल जाते हैं? अगर हां तो इसका समाधान भी हमारे पास है. जिस चैट को अपने गलती से ओपन किया है, उसे लॉन्ग प्रेस करें. अब ऊपर तीन डॉट मेनू पर टैप करें और Mark as unread कर दें. इससे बाद में भी आपका ध्यान उस चैट पर चला जाएगा.


आपका मैसेज कब पढ़ा गया है?


कभी- कभी ऐसा होता है कि कोई आपका मैसेज सीन कर छोड़ देता है. ऐसे में, अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि शख्स ने मैसेज कब पढ़ा है तो इसके लिए मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें. टॉप पर तीन डॉट मेनू पर टैप करें और info पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें - 7 फरवरी को है वनप्लस का इवेंट! स्मार्टफोन, टीवी से लेकर कंपनी के पहले पैड तक ये डिवाइस होंगे लॉन्च