WhatsApp Chief Will Cathcart Respond to Elon Musk: व्हाट्सएप चीफ विल कैथकार्ट ने मंगलवार को यूजर्स का डेटा शेयर करने के एलन मस्क के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ये जानकारी बिल्कुल गलत है. दरअसल, पिछले हफ्ते मस्क की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर की गई एक पोस्ट में लिखा गया था कि व्हाट्सएप हर रात अपने यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है, लेकिन लोग अभी भी ये सोचते हैं कि ये पूरी तरह से एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है.


व्हाट्सएप प्रमुख की ओर से इस दावे का पूरी खंडन किया गया है. उसने मस्क की आलोचना करते हुए कहा कि उनका दावा पूरी तरह से गलत है. कैथकार्ट ने कहा, "कई लोगों की ओर से ऐसा पहले भी कहा जा चुका है, लेकिन मैं आप सभी को दोबारा बताना चाहता हूं कि ये जानकारी सही नहीं हैं. हम यूजर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता पर लेते हैं और इस वजह से हम सभी मैसेज को एंड-टू-एंड इंक्रिप्ट करते हैं. हर रात वे सभी मैसेज हमारे पास नहीं आते हैं."


यूजर्स ने दिया ये जवाब


कैथकार्ट ने यूजर्स को आगे सलाह देते हुए कहा कि अगर आप अपने मैसेज का बैकअप करना चाहते हैं तो आप अपने क्लाउड प्रदाता की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें भी आपको एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन मिलेगा. कई सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कैथकार्ट की पोस्ट का जवाब दिया गया. एक यूजर ने लिखा कि मस्क ने मैसेज के बारे में कुछ नहीं कहा है, वे तो सिर्फ डेटा के बारे में कह रहे थे. यूजर ने लिखा, "मस्क ने यूजर्स के डेटा के बारे में कहा था. उन्होंने मैसेज को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है."


अन्य यूजर्स ने कहा, "मेटा के डेटा एक्सपोर्ट करने को लेकर पोस्ट था. मेटा, टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर की तरह सूचना एकत्रित करता है और विल कंटेंट के बारे में बात कर रहे हैं. ये बयान बिना किसी दिशा वाला लग रहा है और यह मेटा के काम करने का तरीका है." एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "आप गुमराह कर रहे हैं. ये यूजर्स के डेटा के बारे में है जिसमें मेटाडेटा शामिल है, न कि मैसेज."


यह भी पढ़ें:-


आज Red और Yellow कलर में लॉन्च किया जा सकता है Nothing Phone 2a, मिलेंगे जबरदस्त फीचर