New WhatsApp Feature: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया Context Cards फीचर लॉन्च कर दिया है, जो कि अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ी जानकारी प्रोवाइड करेगा. इस नए फीचर का मोटिव यूजर्स को फ्रॉड ग्रुप्स से बचाना है, जिनमें उन्हें अचानक से एड कर दिया जाता है.


Meta के WhatsApp हेड Will Cathcart ने अपने ऑफिशियल WhatsApp Channel के जरिए इस नए फीचर की अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि Context Cards फीचर यूजर्स को उन ग्रुप्स से जुड़ी डिटेल्स जानकारी देगा, जिनका इनवाइट उन्हें बिना किसी इनफार्मेशन के प्राप्त हुआ है. इससे यूजर्स को यह समझने में आसानी होगी कि उन्हें उस ग्रुप में जुड़ना है या नहीं.


कैसे करेगा काम?


Context Cards फीचर के जरिए जब भी आपको किसी अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप का इनवाइट मिलेगा, तो यह फीचर उस ग्रुप की जानकारी आपके सामने शो करेगा. इसमें ग्रुप के नाम, एडमिन की डिटेल्स, और ग्रुप मेंबर्स की संख्या जैसी जानकारी शामिल होगी. इन जानकारियों की मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि ग्रुप कितना सेफ है और क्या आपको उसमें बने रहना चाहिए या तुरंत Exit कर लेना चाहिए.


सेफ्टी टूल्स


इस फीचर के साथ ही व्हाट्सऐप ने सेफ्टी टूल्स का भी एक बटन अवेलेबल कराया है. इस बटन के जरिए यूजर्स यह जान सकते हैं कि ग्रुप कितना सेफ है. अगर आपको जरा-सा भी शक हो, तो आप तुरंत ग्रुप को Exit कर सकते हैं. इसके अलावा, आप ग्रुप को व्हाट्सऐप पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं, जिससे अन्य यूजर्स भी फ्रॉड ग्रुप्स से बच सकें.


क्यों है यह फीचर जरूरी?


कई बार यूजर्स को अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप्स का इनवाइट आ जाता है, जिनमें फ्रॉड एक्टिविटी की संभावना होती है. ऐसे में यह नया फीचर यूजर्स को फ्रॉड ग्रुप्स से बचाने और सेफ रखने के लिए बेहद जरूरी  है. यह फीचर यूजर्स को सही निर्णय लेने में मदद करेगा और उनके व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को और भी सुरक्षित बनाएगा.