इस मोड से व्हाट्सएप चैट के दौरान बैकग्राउंड डार्क हो जाता है. जिससे आंखों में थकान कम होती है और बैटरी की भी सेविंग होती है. कुछ महीने पहले ट्विटर और यूट्यूब ने डार्क मोड को शुरू कर दिया था. ऐप्पल और एंड्रॉइड दोनों ही डिवाइस में यह सिस्टम काम कर रहा है.
वहीं लाॉन्च के बाद व्हाट्सएप ने एक ब्लॉग में लिखा, "व्हाट्सएप यूजर्स के लिए डार्क मोड एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा. यह कम लाइट में आंखों के तनाव को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हम आशा करते हैं कि अचानक फोन की लाइट से होने वाली परेशानी को रोकने में यह मोड मदद करेगा.” डार्क मोड को लेकर यूजर्स बेहद उत्साहित हैं और तरह-तरह के मजेदार मीम्स ऑनलाइन शेयर कर रहे हैं.
ऐसे करें डार्क मोड एक्टिव
व्हाट्सएप डार्क मोड एक्टिव करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. जिसको आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकत हैं और सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले ऐंड ब्राइटनेस वाले ऑप्शन में डार्क मोड सेलेक्ट करने के बाद यह आप के ऐंड्रॉयड 10 और आईओएस 13 स्मार्टफोन्स में अपडेट हो जाएगा. जबकि डार्क मोड पहले से एक्टिव फोन में यह ऑटोमैटिकली स्विच हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Finally: अब सभी whatsapp यूजर्स को मिलेगा अब डार्क मोड का फीचर, ऐसे करें अपडेट
कोरोना वायरस: ट्विटर ने कर्मचारियों को दिए Work From Home आदेश, दूसरी कंपनियों ने उठाए ये कदम