WhatsApp का नया अवतार, iOS और Android यूज़र्स को नए डिजाइन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
WhatsApp ने अपने ऐप के लिए एक नया डिज़ाइन पेश किया है. इस नए डिज़ाइन में कम रंगों का उपयोग किया गया है और इसे एक मॉडर्न लुक दिया गया है. आइए हम आपको इस नए डिजाइन के बारे में बताते हैं.
WhatsApp: व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप है. इस ऐप की लोकप्रियता भारत समेत पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ये लगातार बढ़ती जा रही है. इसका मुख्य कारण व्हाट्सएप द्वारा अपने ऐप में लगातार किए जाने वाले बदलाव हैं. व्हाट्सएप अपने यूज़र्स को इस एप के प्रति आकर्षिक बनाए रखने के लिए हमेशा नए अपडेट्स या फीचर पेश करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सएप ने कुछ ऐसा ही किया है.
व्हाट्सएप ने पेश किया नया डिजाइन
दरअसल, व्हाट्सएप ने अपने ऐप इंटरफेस के लिए एक नया डिजाइन रोलआउट किया है. इस नए डिजाइन को देखने के बाद आपको लगेगा कि व्हाट्सएप का लुक पहले से काफी बदल गया है.
व्हाट्सएप के बारे में आने वाली तमाम नई और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म Wabetainfo ने इस बात की जानकारी दी है, जिसके मुताबिक व्हाट्सएप के नए डिजाइन में रंगों का कम उपयोग किया गया है. डेवलपर्स ने इसे सादगीपूर्ण कलर्स में एक मॉर्डन लुक दिया है, जो यूज़र्स को एक सरल और सुगम अनुभव प्रदान करेगा.
व्हाट्सएप के नए डिजाइन की खास बातें
1. कलरलेस डिजाइन: इस नए डिजाइन में कंपनी ने कलर्स का काफी कम इस्तेमाल किया है, ताकि लोगों को पहले से भी ज्यादा साफ और क्लियर इंटरफेस देखने को मिले. व्हाट्सएप ने लोगों के अनुरूप हरे रंग का इस्तेमाल किया है, जो ऐप के नाम, फ्लोटिंग टेक्स्ट बटन और आइकन्स तक में ही सीमित है.
2. डार्क मोड में सुधार: व्हाट्सऐप ने अपने डार्क मोड फीचर में भी सुधार किया है. डार्क मोड को अब और भी अधिक AMOLED फ्रेंडली बना दिया गया है, जिसके कारण यह पहले से अधिक डार्क हो गया है और इस वजह से यूज़र्स को अब कंटेंट पढ़ने में पहले से भी ज्यादा आसानी होती है और अच्छा अनुभव भी होता है.
3. नए आइकन और एनिमेशन: व्हाट्सएप में इस नए डिजाइन और अपडेट के साथ नए आइकन और एनिमेशन भी जोड़ गए हैं, जो इस ऐप को एक नया, फ्रेश और मॉर्डन लुक प्रदान करते हैं.
4. नेविगेशन बार का स्थानांतरण: एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप में अब नेविगेशन बार को ऊपर से नीचे की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे यूज़र्स को सभी टैब्स तक अपने हाथों की ऊंगिलयों को पहुंचाने में पहले से ज्यादा आसानी होगी.
5. अटैचमेंट ट्रे में विस्तार: iOS यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप में अटैचमेंट लेआउट में एक नया विस्तारणीय ट्रे जोड़ा गया है, जिसके जरिए लोगों के लिए फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि सेंड करना आसान हो गया है.
WhatsApp announced new design updates for iOS and Android to give the app a fresh modern look! pic.twitter.com/pO8lWPaDJZ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 9, 2024
नए डिजाइन से यूज़र्स को क्या फायदा होगा
इस नए डिजाइन से यूज़र्स को कुछ खास फायदे होंगे, जो उन्हें पहले नहीं होते थे:
कंफर्टेबल यूज़: इस नए डिजाइन के जरिए यूज़र्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल पहले के मुकाबले ज्यादा कंफर्टेबल यानी सहजता से कर पाएंगे.
मॉर्डन लुक: व्हाट्सऐप में आए नए आइकन और एनिमेशन ने इसे काफी मॉर्डन लुक दे दिया है, जो यूज़र्स के लिए एक नया अनुभव होगा.
बेहतर डार्क मोड: डार्क मोड के बेहतर होने से यूज़र्स की आंखों पर कम जोर पड़ेगा और उन्हें व्हाट्सऐप पर कंटेंट देखने में ज्यादा आसानी होगी.
आसान नविगेशन: व्हाट्सऐप ने नए डिजाइन अपडेट के साथ नेविगेशन बार को ऊपर की बजाय नीचे कर दिया है. इसके कारण यूज़र्स अपने एक हाथ से फोन यूज़ करते हुए भी किसी भी ऑप्शन को क्लिक कर पाएंगे, जबकि पहले कई यूज़र्स को नेविगेशन बार के ऑप्शन क्लिक करने के लिए दो हाथों का इस्तेमाल करना पड़ता था.