WhatsApp Desktop: वॉट्सएप ने अपने वेब वर्जन को बनाया सिक्योर, पेश किया यह नया फीचर
Whatsapp: वॉट्सएप पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वॉट्सएप डेस्कटॉप व वेब वर्जन पर जल्द ही सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन लॉक का फीचर पेश होने वाला है.
WhatsApp Desktop Version: वॉट्सएप ने हाल ही में यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स को रोल आउट किया है. अब एक और लेटेस्ट फीचर की जानकारी सामने आ रही है. यह डेस्कटॉप या वेब वर्जन के लिए स्क्रीन लॉक फीचर है. फिलहाल व्हाट्सऐप लॉक एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है. खबर है कि जल्द ही व्हाट्सऐप डेस्कटॉप व वेब वर्जन पर भी आपको स्क्रीन लॉक का फीचर मिलने वाला है. आइए इस बारे में डिटेल में बात करते हैं.
जल्द पेश होगा डेस्कटॉप स्क्रीन लॉक फीचर
वॉट्सएप के हर एक कदम पर नज़र रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि वॉट्सएप डेस्कटॉप व वेब वर्जन पर जल्द ही सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन लॉक का फीचर पेश होने वाला है. जानकारी है कि अब-तक यह फीचर केवल वॉट्सएप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए ही था, लेकिन अब जल्द ही इसे डेस्कटॉप व वेब वॉट्सएप वर्जन के लिए भी पेश किया जा रहा है.
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि वॉट्सएप डेस्कटॉप व वेब वर्जन ओपन करते हुए पासवर्ड पूछा जा रहा है. खबर है कि फिलहाल, इस फीचर पर काम जारी है. अब आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस फीचर का असल इंटरफेस कैसा होगा. इसके अलावा, कंपनी ने एंड्रॉइड व आईओएस वर्जन पर सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन लॉक सुविधा 3 साल पहले रिलीज की थी.
वॉट्सएप का Polls फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप पर जुड़ने वाला सबसे लेटेस्ट फीचर ‘Poll’ है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स वॉट्सएप ग्रुप में पोल क्रिएट कर सकते हैं. यह ट्विटर और यूट्यूब के पोल फीचर की भांति है. इसकी सहायता से आप पोल के जरिए सवाल पूछ सकते हैं. लोगों को जवाब के लिए कई ऑप्शन दे सकते हैं. लोग जिस जवाब को मार्क करेंगे, वो जवाब भी आपको शो होगा.
यह भी पढ़ें-
ट्विटर में नहीं थमा छंटनी का दौर, इस हफ्ते फिर से जा सकती है कई कर्मचारियों की नौकरियां