(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp Desktop App: WhatsApp ने लॉन्च किया बीटा प्रोग्राम, जानें इसके नए फीचर, कैसे करें डाउनलोड
WhatsApp को टेलिग्राम, सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. WhatsApp इन सिरदर्द को कम करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए फीचर जोड़ रहा है.
WhatsApp के हमारे बीच आने के बाद से किसी से मैसेज के जरिए बातचीत करना बहुत सुलभ हो गया है. शुरूआत में लोग इसका प्रयोग बस मोबाइल में करते थे पर अब इसका प्रयोग लोग अपने डेक्सटॉप पर भी करने लगे हैं. अपने कंप्यूटर या डेक्सटॉप पर यूजर इसका प्रयोग कर मैसेज कम्यूनिकेशन को और भी आसान बना रहे हैं. पर पिछले कुछ समय से WhatsApp को टेलिग्राम, सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ अनाधिकारिक ऐप जैसे WhatsApp Plus, GB WhatsApp भी कंपनी के लिए बड़ा सिरदर्द बने हुए है.
हालांकि यूजर को इससे बहुत फायदा हो रहा है. दरअसल, फेसबुक के स्वामित्व वाली WhatsApp इन सिरदर्द को कम करने के लिए आए दिन कुछ न कुछ नए फीचर जोड़ रहा है. कंपनी यह फीचर मोबाइल ऐप के अलावा WhatsApp Web और WhatsAppp for Desktop में भी जोड़ रही है. एंड्रॉइड और आईओएस पर बीटा टेस्टिंग के बाद अब कंपनी ने अपने WhatsApp Desktop ऐप के लिए बीटा प्रोग्राम सार्वजनिक रूप से लॉन्च कर दिया है.
नई WhatsApp For Desktop फीचर को latest Beta पर किया जा रहा है टेस्ट
लोकप्रिय फीचर लीकर WABetaInfo के रिपोर्ट के अनुसार यूजर खुद भी WhatsApp For Desktop के नए बीटा वर्जन को टेस्ट कर सकते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को नियमित व्हाट्सएप रिलीज पर अन्य सभी उपयोगकर्ताओं को रोल आउट करने से पहले नई सुविधाओं को आज़माने की अनुमति देगा. जबकि Whatsapp for Desktop के बीटा वर्जन डाउनलोड के लिए पहले से ही उपलब्ध है, कंपनी खुद एक जरूरी फीजर को बीटा वर्जन 2.2133.1 पर टेस्टिंग कर रही है.
कंपनी फिलहल वॉयस नोट भेजन के पहले यूजर सुन सके इसका परीक्षण कर रही है. इस सुविधा कंपनी एंड्राइड और आईओएस के लिए भी टेस्ट कर रही है.
WhatsApp for Desktop बीटा वर्जन के लिए साइन अप कैसे करें
WhatsApp for Desktop को डाउनलोड करना बेहद आसान है. इसे यूजर बहुत आराम से डाउनलोड कर सकते हैं. विंडोज यूजर इसके लिए WhatsApp for Desktop ऐप के बीटा वर्जन की लिंक पर जाए और डाउनलोड पर क्लिक करें. आपको इसके नए-नए फीचर के लिए बार बार डाउनलोड नहीं करना होगा यह ऐप स्वत: ही अपडेट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम, बारिश की कितनी है उम्मीद? जानें