व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लेकर आया है. व्हाट्सऐप में अब आप डिसअपियरिंग मैसेज फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नए फीचर के आने के बाद मैसेज 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे. आप चाहें तो अपने मैसेज के डिलीट होने के लिए एक टाइम भी सेट कर सकते हैं. उसके बाद आपके फोन से व्हाट्सऐप मैसेज खुद डिलीट हो जाएंगे. हालांकि अगर आपकी मीडिया फाइल्स कहीं और स्टोर हो रही हैं तो वो डिलीट नहीं होंगी. व्हाट्सऐप के इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि कई बार हमारे ग्रुप्स् में वीडियो, फोटो या चैट्स इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि हमारा फोन भी स्लो हो जाता है ऐसे में हमें फालतू चैट्स को डिलीट करना पड़ता था. लेकिन अब नए फीचर के आने के बाद ऐसे चैट्स ऑटो डिलीट हो जाएंगे. जिससे आपके काफी फायदा मिलने वाला है. व्हाट्सऐप का ये फीचर सभी के लिए शुरु हो चुका है, अगर आपने अभी तक इस फीचर को अपडेट नहीं है तो आप इस तरह इसे इनेबल कर सकते हैं.
iOS, Android और Web के लिए सेटिंग
1 सबसे पहले आप अपने फोन पर व्हाट्सऐप ओपन करें.
2 अब जिसकी व्हाट्सऐप चैट पर आप इस फीचर को इनेबल करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल या चैट पर जाएं.
3 अब थोड़ा नीचे स्क्रोल करने के बाद आपको डिसअपियरिंग मैसेज का ऑप्शन नज़र आएगा.
4 अगर आपके फोन में डिसअपियरिंग फीचर नहीं दिखाई दे रहा है तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर पहले अपने व्हाट्सऐप को अपडेट कर लें.
5 अब दिए गए इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करें. यहां आपको लर्न मोर का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको इस फीचर का उपयोग और कैसे काम करेगा इसके बारे में जानकारी दी गई होगी.
6 अब आपको पूरी डिटेल पढ़ने के बाद डिसअपियरिंग मैसेज में ऑन पर क्लिक करना है.
7 इसके बाद आपकी चैट से 7 दिन बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे.
8 अगर आपको ये फीचर डिसेबल करना है तो इसी तरह यहां ऑफ का भी ऑप्शन दिया गया है.
KaiOS के लिए सेटिंग
1 सबसे पहले अपनी व्हाट्सऐप चैट को ओपन करें.
2 अब व्यू कॉन्टेक्ट के ऑप्शन पर जाकर ओके करें.
3 अब दिए गए डिसअपियरिंग मैसेज को सिलेक्ट करें और एडिट पर प्रेस करें.
4 यहां दी गई डिटेल्स पढ़ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
5 अब डिसअपियरिंग फीचर को ऑन कर दें.