WhatsApp : वॉट्सऐप हमेशा से ही यूजर्स फ्रेंडली सिक्योरिटी फीचर्स पेश करता रहा है, इन फीचर्स की बदौलत यूजर्स वॉट्सऐप पर इक्रिप्टेट मैसेज से बचाव कर पाते हैं. वॉट्सऐप ने इस क्रम में कुछ समय पहले Passkeys फीचर लॉन्च किया था, जिसके बाद वॉट्सऐप काफी सिक्योर हुआ, लेकिन एक बार फिर वॉट्सऐप के लिए उसकी पेरेंट कंपनी मेटा ने नया फीचर पेश किया है, जिसमें अब वॉट्सऐप को ईमेल से वेरिफाई करना होगा. अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं, तो आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में जारूर जानना चाहिए.
अगस्त में वॉट्सऐप ने ईमेल-आधारित यूजर्स वेरिफिकेशन फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा के नवीनतम संस्करण उपलब्ध हो गया है. इस फीचर के व्यापक रोलआउट से पता चलता है कि कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए भी जल्द ही रोलआउट करेगी. एंड्रॉइड पर जिन बीटा यूजर्स ने इसे टेस्टिंग के लिए इंस्टॉल कर लिया है, वे सभी इस फीचर को इन स्टेप्स से एक्टिव कर सकते हैं, जिसमें उन्हें ऐप पर सेटिंग्स> अकाउंट के भीतर एक्टिव ईमेल वेरिफिकेशन फीचर पर टैब करना होगा.
वॉट्सऐप का ये नया ईमेल वेरिफिकेशन फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर सिलेक्टिव यूजर्स के लिए पेश किया गया है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. जिसमें फोन नंबर वेरिफिकेशन का पहला तरीका और दूसरे ऑप्शन में ईमेल वेरिफिकेशन का मौका मिलेगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शामिल है जो एक आसान सेटअप प्रक्रिया वाले फीचर को दिखाता है. इस फीचर को सेट करते समय यूजर्स को वॉट्सऐप को अपनी ईमेल आईडी देनी होगी. कंपनी यूजर्स को यह भी सूचित करेगी कि अन्य लोग उनके ईमेल पते नहीं पढ़ पाएंगे और यह वेरिफिकेशन यूजर्स को उनके वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने में भी मदद करेगा.
वॉट्सऐप को अपने अकाउंट पर इसे सेट करने के लिए यूजर्स को अपने ईमेल को वेरिफिकेशन करने की आवश्यकता हो सकती है. यदि वेरिफिकेशन विफल हो जाता है, तो वॉट्सऐप यूजर्स से इसे पूरा करने के लिए कहेगा. प्लेटफ़ॉर्म यूजर्स को सत्यापित करने के लिए एक बटन प्रदान करेगा, जिससे चुने गए खाते पर सत्यापन ईमेल दोबारा भेजने की उम्मीद है.
हालाँकि, ईमेल वेरिफिकेशन का पहला विकल्प नहीं है और वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए केवल एक अतिरिक्त विकल्प है. यह फीचर उन मामलों में यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण होगा जिसमें यूजर्स का फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है.
यह भी पढ़ें :
स्मार्टफोन में मिलते हैं 2 माइक्रोफोन, दोनों के इस्तेमाल के बारे में नहीं जानते यूजर्स