WhatsApp Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक और बड़ा अपडेट पेश किया है. कुछ दिन पहले WhatsApp ने मैसेज के लिए इमोजी रिएक्शन (Emoji Reaction) फीचर पेश किया था, लेकिन उस दौरान किसी मैसेज पर रिएक्शन देने के लिए इमोजी की संख्या 6 तक सीमित थी, लेकिन अब नए अपडेट के बाद आप मनमुताबिक किसी भी इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं. बता दें, WhatsApp ने खुद ट्वीट कर इस बारे में सूचना दी है.
WhatsApp का नया अपडेट
WhatsApp इमोजी रिएक्शन का नया अपडेट एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (IOS) दोनों के लिए पेश किया जा रहा है. नए फीचर के बारे में मेटा के CEO Mark Zuckerberg ने भी फेसबुक पोस्ट करके जानकारी दी है. बता दें, व्हाट्सएप के इस नए फीचर का मुकाबला टेलीग्राम, स्लैक और आईमैसेज जैसे एप्स से होने वाला है. इसके अलावा, यह फीचर पहले से फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम में मौजूद है.
WhatsApp पर Emoji Reaction ऐसे भेजें
- अपनी व्हाट्सएप एप को ओपन करें.
- अब आप जिस मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देना चाहते हैं, उस मैसेज पर थोड़ी टैप करें.
- टैप करके रखने पर, एक पॉपअप खुल जाएगा, जिसमें आपको कई सारे इमोजी दिखाई देंगे.
- इनमें से अपनी पसंद के किसी एक इमोजी पर टैप कर दें.
- इसके बाद आपका इमोजी रिएक्शन उस मैसेज पर हो जाएगा.
WhatsApp ने फर्जी एप को लेकर किया सावधान!
WhatsApp के सीईओ विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने अपने ट्विटर के माध्यम से फर्जी ऐप्स को लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है. इस सिलसिले में उन्होंने लगातार कई सारे ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग मोबाइल एप (Instant Messaging Mobile App) है, जिसके यूजर्स की संख्या दो अरब के करीब है.
हाल ही में हमारे सिक्योरिटी रिसर्चर ने ऐसे कई सारे ऐसे एप्स की पहचान की है जो व्हाट्सएप की तरह ही सर्विस देने का दावा कर रहे हैं. वहीं, इनमें से कई एप्स तो व्हाट्सएप के नाम से मिलते-जुलते नाम वाले हैं. उदाहरण के लिए बता दें कि गूगल प्ले-स्टोर पर एक ऐसे ही एप की पहचान की गई है, जिसे HeyMods नाम के Developer ने डेवलप किया है. इस एप का नाम Hey WhatsApp है. यूजर्स को इन ऐप्स से सावधान हो जाने के लिए कहा गया है.
Realme GT 2 Master Explorer Edition लॉन्च, फीचर्स को लेकर हुआ बड़ा खुलासा