WhatsApp, Facebook और Instagram हुआ डाउन, दुनियाभर के यूज़र्स ने की शिकायत
WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन हो गया है. लाखों यूजर्स इस समय परेशानी का सामना कर रहे हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो हुई.
WhatsApp, Facebook और Instagram डाउन हो गया है. लाखों यूजर्स इस समय परेशानी का सामना कर रहे हैं. रात करीब साढ़े 11 बजे से यूजर्स को इन ऐप्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो हुई. यह समस्या अचानक शुरू हुई जिसने दुनिया भर के करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है. अभी भी WhatsApp ठीक से नहीं चल रहा है और मैसेज भेजने में लोगों को दिक्कत आ रही है.
दुनियाभर के यूजर्स ने की शिकायत
यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्या वाट्सएप पर महसूस की है. डिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक देर रात 11 बजे 20 हजार से ज्यादा कंप्लेंट आईं, इंस्टाग्राम के बारे में तकरीबन 15 हजार रिपोर्ट आईं और फेसबुक के बारे में तकरीबन ढाई हजार लोगों ने रिपोर्ट की.
Is Your #Instagramdown Or #Facebookdown ?? pic.twitter.com/ln0OzL9aLM
— Lokesh 🕉️ (@LokeshKhatri__) December 11, 2024
Everyone Running To X To See #Instagramdown Or #Facebookdown pic.twitter.com/26WYyH4YSQ
— Lokesh 🕉️ (@LokeshKhatri__) December 11, 2024
Me checking twitter to confirm if instagram is down#instagramdown pic.twitter.com/KK04QThYKf
— Abhishek (@MSDianAbhiii) December 11, 2024
लोगों ने एक्स पर भी की शिकायत
रात करीब 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद किया. इस पर एक्स यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी. इसके बाद ये X पर ट्रेंड करने लगा.
अन्य देशों के लोगों ने भी की रिपोर्ट
सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की खबर आई है. यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी. 11: 45 बजे के बाद से धीरे धीरे तीनों ही प्लेटफॉर्म ने काम करना शुरू कर दिया. बता दें कि WhatsApp के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मेटा के पास है. इन तीनों ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को इस समय दिक्कत का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Amazon Prime Video पर कंटेंट को लेकर कैसे कर सकते हैं शिकायत? जानिए आसान प्रोसेस