WhatsApp यूजर्स के लिए लगातार कोई न कोई नया फीचर या अपडेट लेकर आता रहता है. अब एक और बड़ी खबर आई है. दरअसल WhatsApp की स्मावित्व वाली कंपनी Facebook जल्द ही अपने तीनों प्लेटफॉर्म्स (Facebook, WhatsApp और Instagram) को इंटिग्रेट कर सकता है.


Facebook, WhatsApp और Instagram को इंटिग्रेट करने की जानकारी खुद CEO मार्क जकरबर्ग ने दी. जब ऐसा हो जाएगा तो यूजर्स को काफी आसानी होगी. यूजर्स तीनों प्लेटफॉर्म पर एक साथ मैसेज कर सकेंगे. इसका मतलब साफ है कि आप Facebook मैसेंजर से Instagram पर और Instagram से WhatsApp पर मैसेज कर सकेंगे.


इस बारे में Facebook CEO मार्क जकरबर्ग ने पिछले साल ही जानकारी दे दी थी. अब वाट्सएप फ्रॉम फेसबुक फीचर को WABetaInfo नाम की एक वेबसाइट ने खोजा है. WABetaInfo के मुताबिक, वाट्सएप के नए यूजरों के लिए वाट्सएप स्टेटस पर वाट्सएप फ्रॉम फेसबुक के फीचर को जोड़ा गया है. वाट्सएप ने पिछले साल सितंबर में एंड्रायड के लिए एक फीचर की शुरुआत की थी जिससे वे अपनी स्टेटस स्टोरी को सीधे फेसबुक स्टोरी और अन्य एप पर साझा कर सकते हैं.


WhatsApp QR Code स्कैन से हो सकती है आपके साथ ठगी, नहीं दिया ध्यान तो रह जाएंगे हाथ मलते