WhatsApp Trick : जब हम मोबाइल (Mobile) या कंप्यूटर (Computer) पर कुछ लिख रहे होते हैं तो हमारी कोशिश उसे ज्यादा से ज्यादा स्टाइलिश और सुंदर बनाने की होती है. कई जगह हमें फॉन्ट के ऑप्शन मिल भी जाते हैं. कुछ इसी तरह की सोच आज के टाइम में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के (WhatsApp) लिए भी होती है. कई लोग चाहते हैं कि वे व्हाट्सऐप पर अपने मैसेज (Message) को अलग-अलग फॉन्ट और स्टाइल में लिखें, लेकिन अधिकतर लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते. इसके पीछे की वजह सभी सेटिंग्स की जानकारी न होना है. आज हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक जिससे आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आसानी से अलग-अलग फॉन्ट में मैसेज भेज सकेंगे.


एंड्रॉयड फोन के लिए


अगर आप एंड्रॉयड (Android) फोन इस्तेमाल करते हैं और इस तरह की सेटिंग्स चाहते हैं तो आपके इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.



  • सबसे पहले मैसेज लिखें और फिर उसे सिलेक्ट कर लें.

  • अब कुछ देर तक उसे प्रेस करके रखें.

  • इसके बाद ऊपर दाईं तरफ दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने बोल्ड, इटेलिक, स्ट्राइक थ्रू और मोनोस्पेस करने का विकल्प मिलेगा.

  • इस तरह आप अपने मैसेज को स्टाइलिश और रूटीन से अलग बना पाएंगे.

  • इसी ऑप्शन में आपको मैसेज पेस्ट करने के अलावा वेब सर्च का एक कमाल का फीचर होता है. यानी आप किसी शब्द को सिलेक्ट करके पहले की तरह प्रेस करके रखें अब आपके सामने छोटा सा टैब मिलेगा. इसमें वेब सर्च का ऑप्शन दिखेगा. उस पर क्लिक करते ही आफ ब्राउजर पर चले जाएंगे जहां आपको सिलेक्ट किए गए शब्द से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.

  • आप इसी तरह की सेटिंग्स आईफोन में भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Gmail Trick: आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में है लॉगिन, इन आसान तरीकों से करें पता


Flipkart New Offer: अब फ्लिपकार्ट पर सही दाम पर बेचें अपना पुराना फोन, जानिए क्या है प्रोसेस