iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp में आया ये खास फीचर, जानें खूबियां
iPhone यूजर्स एक अपडेट के बाद इस फीचर को अपडेट कर सकते हैं, जिसके बाद 8 लोग एक साथ ग्रुप में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
नई दिल्ली: मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अभी हाल ही में डार्क मोड फीचर को लॉन्च किया था जोकि काफी पसंद किया जा रहा है, इसके बाद WhatsApp ने ग्रुप कॉलिंग में भी एक से ज्यादा यूजर्स की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया था. और अब यह फीचर अपडेट के जरिए iOS यूजर्स को दिया जा रहा है.
iPhone यूजर्स एक अपडेट के बाद इस फीचर को अपडेट कर सकते हैं, जिसके बाद 8 लोग एक साथ ग्रुप में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इतना ही नहीं यह फीचर वीडियो कॉलिंग के अलावा ग्रुप वॉयस कॉलिंग में भी चलेगा और 8 लोग एक साथ बात कर सकेंगे. इससे पहले यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए आया था.
WhatsApp के नए iOS अपडेट में यूजर्स को विजुअल बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इसमें अपडेटेड मैसेज ऐक्शन मेन्यू शामिल है. लेकिन अभी यह फीचर एंड्राइड में देखने को नहीं मिला है, उम्मीद है नए अपडेट के बाद यह देखने को मिल जाये. iPhone यूजर्स ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं. फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बीटा में है और जल्द ही कंपनी इसे फाइनल बिल्ड के जरिए सभी यूजर्स को देगी.
WhatsApp हेड विल कैथकार्ट ने इसी हफ्ते ये कन्फर्म किया है कि हफ्ते भर में एंड्रॉयड और iOS में नया अपडेट दिया जाएगा. वहीं WhatsApp की पेरेंट कंपनी फेसबुक के मुताबिक WhatsApp पर किए गए वॉयस और वीडियो कॉल एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. इसका मतलब यह कि दो लोगों के अलावा कोई भी तीसरा प्राइवेट बातचीत को सुन नहीं सकता यहां तक की इस एन्क्रिप्शन के तहत कंपनी भी इसे ऐक्सेस नहीं कर सकती है.
इस समय कोरोना वायरस की वजह भारत समेत अन्य देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से इस समय. ग्रुप वीडियो कॉलिंग की भी डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर लोग Zoom ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां अपने मौजूदा वीडियो कॉलिंग को बेहतर करने में लगी हैं, ताकि zoom ऐप को चुनौती दी जा सके
यह भी पढ़ें