पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अब सिर्फ चैट और कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रहा है. अब व्हाट्सऐप के जरिए आप आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं. हाल में भारत की चार बड़ी बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने पेमेंट के लिए व्हाट्सऐप के साथ लाइव सर्विस शुरु की है. वॉट्सऐप ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बारे में सूचना दी है.


वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि UPI एक ट्रांसफार्मेटिव सर्विस है और हमारे पास संयुक्त रूप से अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था और वित्तीय समावेशन के लाभों को बड़ी संख्या में उन उपयोगकर्ताओं के लिए लाने का अवसर है, जिनकी पहले से पूरी पहुंच नहीं थी. NPCI ने व्हाट्सऐप पेमेंट्स पर 20 मिलियन यूजर्स की कैप रखी है लेकिन टाइम ड्यूरेशन में इसे कम किया जाएगा.


व्हाट्सऐप अब अपने यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि UPI आधारित भुगतान करने का विकल्प देगा. आपको बता दें व्हाट्सऐप को नवंबर 2020 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा लाइव जाने की अनुमति मिल गई थी. NPCI भारत का मुख्य भुगतान प्रोसेसर है जो UPI संचालित करता है.


आपको बता दें इस साल व्हाट्सऐप में काफी नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें व्हाट्सऐप मनी ट्रांसफर के साथ कई वित्तीय सेवाएं भी व्हाट्सऐप के जरिए शुरु की गई हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपनी सर्विस व्हाट्सऐप के जरिए शुरुआत की है. जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें भारत में करीब 400 मिलियन से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं.