WhatsApp Group Call Issue: कोरोना महामारी से ही ग्रुप वीडियो (WhatsApp Group Video Call) और ऑडियो कॉल (WhatsApp Group Audio Call) में काफी इजाफा हुआ है. इसके लिए कई सारे एप्स भी पेश हुए हैं. इसके अलावा जो एप्स पहले से मार्केट में मौजूद थे, उन्होंने भी इस तरह की सुविधाएं देनी शुरू कर दी या फिर अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाया. इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने भी वीडियो और वॉयस कॉलिंग में कई सारे बदलाव पेश किए. इस समय WhatsApp पर यूजर्स एक साथ ग्रुप में 32 लोगों के साथ वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. लॉन्चिंग के बाद से WhatsApp के इस फीचर में कोई समस्या नहीं आई थी, लेकिन अब कुछ लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.


व्हाट्सएप की ग्रुप कॉल्स में आई दिक्कतें


कई यूजर्स ने शिकायत की है कि जब ग्रुप वॉयल कॉल की जाती है और केवल 4-6 मेंबर तक कॉलिंग में होते है तो कोई समस्या नहीं आती है, लेकिन जैसे ही मेंबर की संख्या बढ़ती है तो कॉलिंग क्वॉलिटी खराब होने लग जाती है. यूजर्स ने दावा किया है कि कई बार यह हालत भी हो जाती है कि वॉयस लाइनर्स तो दिखाई देता है, लेकिन आवाज नहीं आती है. इसके अलावा, कई बार वॉयस लाइनर्स की वेबलेंथ प्लेन तक हो जाती है. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि आवाज बीच-बीच में अचानक से गायब भी हो जाती है, हालांकि व्हाट्सएप ने इस बग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.


व्हाट्सएप पेश करने वाला है ये नए फीचर्स


व्हाट्सएप फिलहाल कई सारे फीचर्स पर काम कर रही है. सभी फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर की जा रही है. WhatsApp जल्द ही मेन एप के इंटरफेस में कैमरा शॉर्टकट देने की तैयारी में है. इसके अलावा व्हाट्सएप एक कम्युनिटी फीचर पेश करने की भी तैयारी कर रहा है. इसके अलावा WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद चैट लिस्ट से ही किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को देखा जा सकेगा. बता दें, व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी व्हाट्सएप पर पैनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है. नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.19.7 पर भी टेस्ट किया जा सकता है. नया बीटा वर्जन गूगल प्ले-स्टोर पर अपडेट हो चुका है. अब बीटा यूजर इस डाउनलोड कर सकते हैं.


Apple का Lockdown Mode यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बनेगा खतरा? जानें डिटेल्स