खाने के लिए भले ही आज व्यक्ति के पास पैसा न हो लेकिन उसके पास एक स्मार्टफोन जरूर है. स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन गया है. हर किसी के स्मार्टफोन में इंटरनेट और कुछ इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स जरूर होते हैं. दुनिया भर में इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल खूब किया जाता है. अगर आप भी वॉट्सऐप का खूब इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको सावधान हो जाने की जरूत है. दरअसल, हैकर्स अब वॉट्सऐप के जरिए लोगों का पैसा साफ कर रहे हैं और लोगों को इसके बारे में कानों-कान खबर नहीं है.
आप सभी ने अबतक ये सुना या पढ़ा होगा कि हैकर्स लोगों का मोबाइल फोन हैक करने के लिए उन्हें फिशिंग लिंक भेजते हैं जिसपर अगर व्यक्ति क्लिक करता है तो उनका अकाउंट (मोबाइल) हैक हो जाता है. लेकिन अब हैकर्स समय के साथ एडवांस हो गए हैं और उन्होंने मोबाइल फोन को हैक करने के लिए GIF तकनीक खोज निकाली है. इससे हैकर्स आसानी ने आपके फोन में घुस रहे हैं.
अगर की है ये सेटिंग तो तुरंत बदल लें
दरअसल, कई लोगों को वॉट्सऐप में मौजूद अलग-अलग फीचर की जानकारी नहीं होती और वो सभी सेटिंग को ऑन करके रखते हैं. इसी बात का फायदा हैकर्स उठाते हैं और आपका पैसा उड़ा ले जाते हैं. अगर आपने भी वॉट्सऐप में इस सेटिंग को ऑन रखा है तो इसे तुरंत बंद कर लें वरना आपके साथ भी फ्रॉड या आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.
अब हैकर्स लोगों को GIF के जरिए अपने जाल में फसा रहे हैं. जहां पहले हैकर्स लोगों को फिशिंग का मैसेज भेजते थे, अब हैकर्स GIF के जरिये लोगों के मोबाइल फोन में घुस रहे हैं. हैकर्स GIF इमेज में फिशिंग लिंक को इम्प्लांट कर रहे हैं जिससे जैसे ही ये आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होगा तो आपका मोबाइल फोन हैक हो जाएगा. इसे GIFShell नाम दिया गया है.
कैसे हो रही हैकिंग?
दरअसल, कई लोग वॉट्सऐप में 'ऑटो मीडिया डाउनलोड' का फीचर ऑन रखते हैं. इसके चलते सामने से जो भी मैसेज उन्हें भेजा जाता है वह अपने आप मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाता है. ऐसे में अगर आपको हैकर्स जीआईएफ भेजते हैं तो ये भी अपने आप डाउनलोड हो जाता है और इससे हैकर्स को आपके मोबाइल फोन का एक्सेस मिल जाता है. हैकर्स नई तरह की तकनीक से हैकिंग को अंजाम दे रहे हैं और लोगों को इस बारे में लोगों को कानों-कान खबर नहीं है. इससे बचने के लिए आप वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को बंद कर दें. ये ऑप्शन आपको स्टोरेज एंड डाटा के अंदर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: म्यूट-डिलीट या रीड, एक साथ कई चैट्स पर ले पाएंगे एक्शन, जानिए क्या है WhatsApp का नया अपडेट