WhatsApp ने इस अमेरिकी एल्बम के नाम से पेश किया नया स्टिकर पैक, ऐसे कर सकेंगे यूज
चाहे कोई त्योहार हो या फिर कोई दूसरा खास मौका हो, WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक स्टिकर पैक लेकर आता है. एक बार फिर कंपनी शानदार स्टिकर पैक लेकर आई है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दुनियाभर में अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के एनिमेटेड स्टिकर्स यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. वहीं अब WhatsApp नए एनिमेटेड और दूसरे स्टिकर पैक्स को अपने ऐप में ऐड किया है. व्हाट्सऐप ने अपने नए एनिमेटेड स्टिकर पैक के लिए फेमस अमेरिकी सिंगर बिली इलिश के साथ साझेदारी की है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.
एल्बम के नाम से लॉन्च हुआ स्टिकर पैक
दरअसल बिली इलिश ने नया एलबम 'Happier Than Ever' पेश किया है, जिसका टाइटल ट्रैक खूब चर्चाओं में रहा. इसकी पॉपुलैरिटी इतनी हुई कि कंपनी ने Happier Than Ever के नाम से ही अपना नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. इसको लेकर WhatsApp ने ट्विटर पर लिखा कि, "क्या आप Happier Than Ever फील कर रहे हैं? WhatsApp पर अपनी फीलिंग को बिली इलिश के एलबम के साथ शेयर करें."
इतना है साइज
WhatsApp ने इस ट्विटर पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें 'Happier Than Ever' की भी देखा जा सकता है. इस लेटेस्ट स्टिकर पैक को आप डायरेक्ट WhatsApp से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर पर जो लिंक दिया है उससे भी ये स्टिकर पैक डाउनलोड हो सकते हैं. 1.2MB साइज वाले स्टिकर पैक को अगर आप भी यूज करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसका तरीका.
WhatsApp के नए स्टिकर पैक को ऐसे कर सकते हैं यूज
व्हाट्सऐप का नया स्टिकर पैक यूज करने के लिए सबसे WhatsApp ओपन करें और जिसे स्टिकर भेजना है उसकी चैट में जाएं.
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Emoji के आइकन पर टैप करें और Sticker पर जाएं.
अब नया पैक डाउनलोड करने के लिए '+' के साइन पर टैप कर लें.
इतना करने के बाद आपको टॉप पर 'Happier Than Ever' के नाम से स्टिकर पैक दिखाई देगा.
अब आप इस पैक को डाउनलोड कर आसानी से यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Whatsapp Tricks: अपने स्मार्टफोन से चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट, बहुत आसान है तरीका