WhatsApp Screen Share feature: वॉट्सऐप जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर फीचर देने वाला है जिसके बाद यूजर्स कॉल के दौरान लोगों से बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर पाएंगे. फ़िलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जो कुछ एंड्रॉइड और IOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. स्क्रीन शेयर फीचर ऑन होने के दौरान स्क्रीन पर जो भी आप करेंगे वो सब वीडियो कॉल में एड हुए लोग देख पाएंगे. यहां तक कि वॉट्सऐप नोटिफिकेशन के अलावा दूसरे अपडेट्स भी लोगों को दिखेंगे. अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो इसके लिए फोन में do not disturb mode ऑन कर सकते हैं.


इस अपडेट की जानकरी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. स्क्रीन शेयर फीचर यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बॉटम बार में दिखेगा. आप बेहतर तरीके से समझ पाएं इसलिए हम यहां एक तस्वीर जोड़ रहे हैं.




वॉट्सऐप पर विंडो यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन 


मेटा विंडो यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिस्ड हुई कॉल्स के लिए 'कॉल बैक' का ऑप्शन देने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को कॉल करने के लिए टॉप पर क्लीक करने की जरूत नहीं होगी, वे मिस्ड कॉल के बगल में आ रहे ऑप्शन से ही सामने वाले व्यक्ति को कॉल बैक कर पाएंगे. 


मेटा ने इंस्टग्राम यूजर्स के लिए जारी किया ये फीचर 


इंस्टाग्राम ने 'चैनल' फीचर ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. चैनल फीचर जैसे ही क्रिएटर्स को मिलेगा तो वे इसमें अपनी डेली अपडेट आदि अपने फ़ॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर पाएंगे. एक्सिस्टिंग फ़ॉलोअर्स को चैनल ज्वाइन करने के लिए एक नोटिफिकेशन मिलेगा जबकि नॉन-फ़ॉलोअर्स को चैनल को क्रिएटर के प्रोफाइल या स्टोरी में जाकर ज्वाइन करना होगा. चैनल में केवल क्रिएटर ही पोस्ट कर सकता है, बाकि सभी चैनल मेंबर्स केवल अपडेट को देख पाएंगे. फ़ॉलोअर्स को पोल क्वेश्चन में रिएक्शन का ऑप्शन मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Snapchat AI से लोगों ने पूछा ये सब सवाल, मिला मजेदार जवाब; पढें ये रिपोर्ट