Whatsapp पर गलती से मैसेज हो जाता है “Delete for me”? अब वापस आ जाएगा डिलीट किया मैसेज, ये है नया अपडेट
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप का ‘Accidental Delete’ नाम का यह नया फीचर कोई भी मैसेज कुछ सेकेंड्स के अंदर रिकवर कर सकता है.
WhatsApp Feature: इंस्टेंट मैसेंजिंग एप वॉट्सएप ने ‘Accidental Delete‘ फीचर पेश किया है. इस फीचर के ज़रिए वॉट्सएप यूजर्स को गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने की सुविधा दे रही है. इतना ही नहीं, अगर आप गलती से “Delete for Everyone” की जगह “Delete for me” पर क्लिक करके मैसेज डिलीट करते देते हैं तो यह फीचर इस तरह के मैसेज को भी रिकवर करने की सुविधा देता है. आइए इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल जानते हैं.
वॉट्सएप का एक्सीडेंटल डिलीट फीचर
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप का ‘Accidental Delete’ नाम का यह नया फीचर कोई भी मैसेज कुछ सेकेंड्स के अंदर रिकवर कर सकता है. इस फीचर को Android और iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. ऐसा कई बार होता है कि हम वॉट्सएप पर चैटिंग के दौरान गलत मैसेज भेज देते हैं. भूल के चलते कभी ग्रुप का मैसेज पर्सनल चैट तो कभी पर्सनल चैट का मैसेज ग्रुप में चला जाता है.
गलती का पता चलने पर हम हड़बड़ाहट में मैसेज डिलीट करने लग जाते हैं. ऐसे में, कई बार तुरंत मैसेज डिलीट करने के चक्कर में हम “Delete for Everyone” की जगह “Delete for me” पर टैप कर देते हैं. इस वजह से वो मैसेज सिर्फ हमारी चैट से डिलीट होता है, रिसीवर की चैट से नहीं होता है. इसी दिक्कत के समाधान के तौर पर अब वॉट्सएप ने ‘Accidental Delete’ या फिर कहें ‘Undo’ फीचर रोल आउट किया है. इस फीचर में यूजर को 5 सेकेंड्स के अंदर गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने की सुविधा मिल रही है.
5 सेकंड के लिए दिखेगा Undo
अब अगर आप कोई मैसेज डिलीट करते हैं तो आपको नीचे Undo का ऑप्शन दिखाई देगा. हालांकि यह Undo का ऑप्शन केवल 5 सेकंड के लिए शो होगा. आपको 5 सेकंड से पहले इसपर क्लिक करना होगा, वरना मैसेज हमेशा के लिए आपकी साइड से डिलीट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
आपने घरों में लगे RO का पानी तो खूब पीया होगा...लेकिन क्या जानते हैं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है?