(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp ने इन यूजर्स को दिया नया फीचर, बदल पाएंगे ऐप का कलर, डिटेल जानिए
WhatsApp Color Change: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर iOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स ऐप कलर को अपने हिसाब से चुन सकते हैं. कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन दिये हैं.
WhatsApp Update: सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप नए फीचर्स पर काम करना जारी रखती है. पहले नए फीचर्स बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किये जाते हैं, फिर इन्हें आम लोगों के लिए लाइव किया जाता है. इस बीच कंपनी ने iOS बीटा टेस्टर्स को एक नया 'थीम फीचर' दिया है जिसकी मदद से यूजर्स ऐप का मेन कलर बदल सकते हैं. अपीयरेंस सेक्शन के अंदर iOS यूजर्स को ये फीचर मिलेगा. कंपनी ने 5 अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें ग्रीन, ब्लू, वाइट, पिंक और वायलेट शामिल है. इनमें से आप कोई भी एक कलर ऐप के मेन कलर के रूप में चुन सकते हैं. इससे आपका वॉट्सऐप एक नए लुक में आपको नजर आएगा.
इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल iOS 24.1.10.70 बीटा वर्जन में ये अपडेट देखा गया है. वेबसाइट के अनुसार, नया फीचर यूजर्स को अपनी पर्सनालिटी के अनुसार ऐप के कलर को सेट करने का ऑप्शन देता है जो यूजर एक्सपीरियंस को भी बदलेगा.
📝 WhatsApp beta for iOS 24.1.10.70: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 5, 2024
WhatsApp is working on a theme feature to choose the main color of the app, and it will be available in a future update!https://t.co/Teg05Wec04 pic.twitter.com/GeYIZO2r9v
वॉट्सऐप में अब फ्री में नहीं होगा चैट बैकअप
वॉट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए चैट बैकअप को गूगल ड्राइव आकउंट स्टोरेज पर काउंट करना शुरू कर दिया है. यानि अब चैट बैकअप के लिए आपकी ड्राइव अकाउंट का स्टोरेज यूज होगा. अगर आपके अकाउंट में प्रायप्त जगह नहीं है तो आपको या तो कुछ डेटा को डिलीट करना होगा या फिर कुछ एडिशनल स्पेस गूगल से खरीदनी होगी. फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लागू हुआ है जो इस साल के छमाही तक सभी पर लागू हो जाएगा. यानि फिर फ्री में चैट बैकअप नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy S24 Series: लॉन्च से पहले जानिए इस सीरीज की 5 बड़ी बातें, इस तरह देख पाएंगे इवेंट