WhatsApp : वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए जल्द ही एक कूल फीचर लॉन्च करने वाली है. ये फीचर वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान यूज किया जा सकेगा. दरअसल वॉट्सऐप के जरिए ऑफिस में वीडियो कॉल से मीटिंग होती हैं, कई बार ये मीटिंग काफी बोरिंग हो जाती है. ऐसे में मेटा वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक सुनने की इजाजत देगा.



WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का ये फीचर डेवलपिंग फेज में है, जो अभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन मेटा इस फीचर को जल्द से जल्द डेवलप करके टेस्टिंग और फिर लॉन्च करने के मूड में हैं. ऐसे में अगर ये फीचर जल्द ही रोलआउट होता है तो आपके मजे आने वाले हैं.


कैसे इनेबल करें ये फीचर


इस फीचर की अच्छी बात है कि वीडियो कॉलिंग की वॉइस के साथ ही आपको म्यूजिक भी सुनाई देगा. मतलब न आप मीटिंग मिस करेंगे और ना ही म्यूजिक मिस करेंगे. इसके अलावा अगर आप किसी के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो उस वक्त भी म्यूजिक सुनाई देगा. यह आपको इमर्सिव और ऑडियो वीडियो एक्सपीरिएंस देगा. जब यूजर्स इस फीचर को इनेबल करेंगे, तो वो अन्य लोगों के साथ ऑडियो को शेयर कर पाएंगे.


कैसे काम करेगा नया फीचर


जब आप अपने दोस्त के साथ एक वीडियो कॉल शुरू करेंगे, तो स्क्रीन के ठीक नीचे आपको फ्लिप कैमरे का ऑप्शन मिलेगा. जब आप इस सुविधा को एक्टिव करेंगे, तो वीडियो कॉल पर दोनों प्रतिभागी ऑडियो या संगीत वीडियो का लुत्फ उठा पाएंगे. आपको बता दें म्यूजिक शेयर फीचर उस वक्त काम नहीं करेगा, जब आप वॉइस वॉट्सऐप कॉल करेंगे. वॉट्सऐप की तरफ से एक नए फीचर को आईफोन के लिए टेस्ट किया जा रहा है. बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट देता रहता है, जिससे यूजर्स को वॉट्सऐप इस्तेमाल करने में सुविधा होती है.


यह भी पढ़ें : 


रियलमी C सीरीज में इस महीने लॉन्च करेगी पहला 5G फोन, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल