WhatsApp एकऔर सिक्योरिटी फीचर पर कर रहा काम, आपका अकाउंट अब एकदम सिक्योर रहेगा
WhatsApp Update: वॉट्सऐप जल्द ऐप में एक और फीचर ऐड करने जा रहा है जिससे आपका अकाउंट एकदम सिक्योर हो जाएगा. कंपनी ईमेल को वॉट्सऐप अकाउंट से जोड़ रही है.
WhatsApp Email Linking Feature: मेटा समय-समय पर अपने सोशल मीडिया ऐप्स में कई अपडेट लाते रहती है. इन अपडेट का मकसद लोगों को प्लेटफॉर्म पर सेफ और सुरक्षित महसूस कराना भी होता है. इस बीच, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. दरअसल, कंपनी वॉट्सऐप अकाउंट के साथ ई-मेल अकाउंट को जोड़ना चाहती है. यानि यूजर्स को ईमेल अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी. ईमेल के जरिए कंपनी अकाउंट को वेरीफाई और सिक्योर रखने में मदद करेगी.
जिस तरह अभी दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स पर लॉगिन के वक्त ईमेल में नोटिफिकेशन आता है, ठीक ऐसा ही वॉट्सऐप के साथ भी हो सकता है. फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा के 2.23.16.15 वर्जन में देखा गया है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी कैसे ईमेल का इस्तेमाल सिक्योरिटी के लिए करेगी.
जून में वॉट्सऐप ने बैन किए 66 लाख अकाउंट
वॉट्सऐप ने भारत में जून महीने में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए हैं. कंपनी ने नए आईटी रूल 2021 के तहत रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि उसने कुल 66,11,700 अकाउंट भारत में बैन किए हैं जिसमें से 24,34,200 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के खुद बैन किया है. दरअसल, कंपनी उन अकाउंट्स को बैन करती है जो किसी गलत एक्टिविटी में शामिल होते हैं. भारत में वॉट्सऐप पर 500 मिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव हैं. जून महीन में कंपनी को 7,893 शिकायतें मिली थी जिसमें से 337 के खिलाफ कंपनी ने कार्रवाई की है.
इस फीचर पर भी चल रहा काम
वॉट्सऐप कॉलिंग इंटरफेस में बदलाव करने वाला है. फ़िलहाल कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है. जल्द वॉट्सऐप पर इनकमिंग कॉल आने पर आपको डिक्लाइन या आंसर का ऑप्शन मिलेगा. आप नोटिफिकेशन में दिख रही एक्टिव कॉल से ही उसे रिसीव या इग्नोर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: आईफोन 15 की डिमांड आईफोन 14 के मुकाबले होगी कम! जानें एनालिस्ट ने क्या बताई वजह