Whatsapp ने हाल ही में मोस्ट अवेटिड फीचर डार्क मोड को लॉन्च किया था. लंबे समय से लोग इस फीचर का इंतजार कर रहे थे. लेकिन टेक सेवी लोग एक फीचर के आने के बाद तुरंत नए फीचर के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में Whatsapp के नए फीचर का खुलासा हो गया है. Whatsapp ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए ऑटो डिलीट फीचर जारी किया है. क्या है ऑटो डिलीट फीचर, क्या हैं इसके फायदे और कैसे करेंगे प्रयोग आपको बताते हैं -
निश्चित समय बाद खुल डिलीट हो जाएंगे मैसेज
Whatsapp के नए फीचर को फिलहाल ऑटो डिलीट के नाम से जाना जा रहा है. इसके तहत यूजर्स को मैसेज को ऑटो डिलीट करने की सुविधा दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि आपको मैसेज के लिए एक निश्चित समय चुनना होगा. उसके बाद यह मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे. यह सुविधा Whatsapp के ग्रुप और पर्सनल चैट दोनों के लिए दी जाएगी. इसमें आपको एक घंटे से लेकर एक साल तक का समय चुनना होगा. उस निश्चित समय के बाद आपके मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे.
मान लीजिए कि आपको कोई मैसेज एक घंटे बाद डिलीट करना है. तो आप निश्चित समय के ऑप्शन में एक घंटा चुनेंगे. इसके बाद ठीक समय के बाद Whatsapp पर आपका मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएगा. एक बीटा यूजर के मुताबिक यह समय एक घंटा, एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना और एक साल तक का हो सकता है. अगर आप मैसेज डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शन को ऑफ भी कर सकते हैं.
जानिए कैसे करेगा काम
इस फीचर को सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है. ऐसे में आप अभी इसका प्रयोग नहीं कर पाएंगे. लेकिन जब यह फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा तब आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप इसका प्रयोग पर्सनल चैट के लिए कर रहे हैं तो आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाकर 'डिलीट मैसेज' विकल्प क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप-अप खुला दिखेगा. इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मैसेज को कितनी समय बाद डिलीट करना चाहते हैं. आपको एक घंटा, एक दिन, एक हफ्ता, एक महीना और एक साल में से एख विकल्प चुनना होगा. अगर आप मैसेज डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आप इसे ऑफ भी कर सकते हैं.
वहीं ग्रुप में भी आपको यही प्रक्रिया अपनानी होगी. ग्रुप में आप जब ऐसा करेंगे तो वह निश्चित समय पूरे ग्रुप में आपके द्वारा भेजे गए मैसेजों की एक्साइरी तय कर देगा. आपको बता दें कि अभी तक Whatsapp में ऐसा कोई फीचर नहीं है. इसकी लॉन्चिंग की तारीख भी तय नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि Whatsapp के ब्रॉडकास्ट फीचर को प्रयोग करने वाले लोगों को काफी पसंद आने वाला है.
यहां पढ़ें
Kodak ने भारत में Android स्मार्ट TV की नई रेंज को किया लॉन्च, जानें इसके बारे में
टोरेटो ने लॉन्च किया वायरलेस हेडफोन, फुल चार्ज में 10 घंटे का प्लेबैक मिलेगा