बदला वॉट्सऐप का यूजर इंटरफेस, दूसरे डिवाइस को कनेक्ट करते वक्त अब दिखेगा ये सब
नए साल पर वॉट्सऐप यूजर्स को कई नए फीचर प्रदान करने वाला है. इसमें स्टेटस को रिपोर्ट, डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर्स शामिल हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार ऐप पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है. जल्द यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट, डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव करने का फीचर दिया जाएगा. इस बीच खबर सामने है कि वॉट्सऐप अपने कम्पेनियन मोड का यूजर इंटरफेस बदलने वाला है. कम्पेनियन मोड की सुविधा वॉट्सऐप ने पिछले साल शुरु की थी. इसके जरिए यूजर्स एक ही नंबर के वॉट्सऐप को चार अलग-अलग डिवाइस में ओपन कर सकते हैं. पहले जब आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप को खोलते थे तो तब आपको जो यूजर इंटरफेस नजर आता था अब वैसा नहीं दिखेगा. जानिए इस नई अपडेट के बारे में.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने कम्पेनियन मोड का यूजर इंटरफेस पहले से और ज्यादा बेहतर बनाने वाला है. पहले जब आप एक फोन से दूसरे फोन पर वॉट्सऐप खोलते थे तो वॉट्सऐप की ओर से ये बताया जाता था कि चैट्स लोड हो रही हैं. लेकिन अब नए UI में यूजर्स को नया इंटरफेस दिखेगा. जिस तरह जब आप लैपटॉप में वॉट्सऐप ओपन करते हैं तो मैसेज लोड होने की जानकारी एक नोटिफिकेशन बार के जरिए दी जाती हैं ठीक उसी तरह अब मोबाइल फोन में भी आपको ये दिखने लगेगा. नए अपडेट में आपको ये पता लग पाएगा कि दूसरे मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप को खुलने में कितना समय लगेगा. फिलहाल ये फीचर कुछ बेटा टेस्टर के लिए जारी किया गया है जो आने वाले समय में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा.
बता दें, कम्पेनियन मोड पर यूजर्स एक बार में 4 डिवाइस पर अपना वॉट्सऐप खोल सकता है. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजता है तो ये मैसेज सभी चार डिवाइसेज पर जाएगा.
इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं कम्पेनियन मोड
-वॉट्सऐप पर कम्पेनियन मोड का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप को खोलें
-इसके बाद ऊपर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. यहां आपको लिंक डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन पर एक QR-code दिखने लगेगा. अब दूसरे फोन पर इस QR कोड को स्कैन करें, जैसे ही आप ये करेंगे तो आपका वॉट्सऐप दूसरे स्मार्टफोन से लिंक हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
19 हजार रुपये से ज्यादा की ये स्मार्ट वॉच लॉन्चिंग ऑफर में मिल रही है 5 हजार से कम में, लुक देखकर हो जायेंगे इंप्रैस