WhatsApp: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैनल फीचर लाइव किया है. अब चैनल ओनर्स के लिए कंपनी नए फीचर्स पर काम कर रही है. जल्द क्रिएटर्स को चैनल के अंदर मैसेज रिएक्शन फिल्टर मिलेगा. इसकी मदद से क्रिएटर्स मैसेज पर आए रिएक्शंस को All और कांटेक्ट के बीच फिल्टर कर पाएंगे. यानि क्रिएटर्स ये जान पाएंगे कि उनकी पोस्ट पर कांटेक्ट में मौजूद किन लोगों ने क्या रिप्लाई किया है. फिलहाल चैनल में फॉलोअर्स केवल इमोजी के माध्यम से अपना रिएक्शन दे सकते हैं.


इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवपलमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल ये अपडेट कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. अगर आप वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.




 जल्द मिलेगा ये ऑप्शन 


वॉट्सऐप चैनल ओनर्स को जल्द चैनल में वॉइस नोट शेयर करने की भी सुविधा देने वाला है. इसके अलावा कंपनी क्रिएटर्स को एडमिन को भी जोड़ने का विकल्प देने वाली है. इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने भरोसेमंद लोगों को चैनल का एडमिन बना पाएंगे और वे लोग क्रिएटर के न होने पर चैनल में पोस्टिंग को जारी रख सकते हैं ताकि फॉलोअर्स एग्जिट न करें. इससे फॉलोअर्स का इंगेजमेंट चैनल पर बना रहेगा.


हाल ही में लॉन्च हुआ है ये फीचर 


वॉट्सऐप ने हाल ही में मल्टीपल अकाउंट फीचर लाइव किया है. इसकी मदद से आप दो वॉट्सऐप अकाउंट एक ही ऐप में खोल सकते हैं जैसा फिलहाल इंस्टाग्राम में होता है. दो अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर अपने नाम के बगल में दिख रहे डाउनवर्ड एरो पर क्लिक करना है. यहां आपको एड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है.


जैसे ही आपका दूसरा अकाउंट वॉट्सऐप पर खुल जाएगा तो फिर आप एक क्लिक पर दो अकाउंट के बीच स्विच कर सकते हैं. इस अपडेट के बाद आपको एक मोबाइल फोन में दो ऐप या दो अलग-अलग मोबाइल फोन रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपका काम एक ही ऐप से हो जाएगा.   


यह भी पढ़ें:


Twitter पर नहीं देखना चाहते एक भी Ads तो अब देंगे पड़ेंगे 13,600 रुपये, मस्क ने लॉन्च किए 2 नए प्लान