WhatsApp में जल्द मिलेगा ये नया फीचर, एंड्रॉइड और iOS में बदल जाएगा स्टेटस देखने का एक्सपीरियंस
WhatsApp: वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स के स्टेटस टैब एक्सपीरियंस को बदलेगा. जल्द आपको एक नया ऑप्शन स्टेटस टैब में मिलेगा. जानिए ये क्या होगा.
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है. जल्द आपको स्टेटस टैब के अंदर किसी का स्टेटस देखने पर रिप्लाई बार देखने को मिलेगी. फिलहाल ऐप में होता ये है जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उस पर रिप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिख रहे रिप्लाई एरो पर क्लिक करना होता है. लेकिन जल्द आपको रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से मिलेगा. यानी आपको कहीं क्लिक करने की जरूरत नहीं है. आप सीधे रिप्लाई बार में मैसेज टाइप कर व्यक्ति को रिप्लाई कर सकते हैं. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.
इंस्टाग्राम जैसा फीचर अब वॉट्सऐप में भी
वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल ये अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स को एंड्रॉयड और आईओएस पर मिला है. इस नए अपडेट से यूजर एक्सपीरियंस बदलेगा और रिप्लाई करने में लोगों को आसानी होगी. ये फीचर ठीक इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा जहां आपको स्टोरी देखने पर रिप्लाई का ऑप्शन नीचे डिफ़ॉल्ट रूप से मिलता है. ध्यान दें, नए फीचर के आने के बाद जब आप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लेंगे तो 'रिप्लाई बार' भी इसमें दिखेगी. यानी वर्तमान की तरह आप स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे.
वीडियो कॉल के दौरान सुन सकेंगे म्यूजिक
वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए जल्द ही एक कूल फीचर लॉन्च करने वाली है. ये फीचर वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान यूज किया जा सकेगा. दरअसल वॉट्सऐप के जरिए ऑफिस में वीडियो कॉल से मीटिंग होती हैं, कई बार ये मीटिंग काफी बोरिंग हो जाती है. ऐसे में मेटा वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक सुनने की इजाजत देगा. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का ये फीचर डेवलपिंग फेज में है, जो अभी बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन मेटा इस फीचर को जल्द से जल्द डेवलप करके टेस्टिंग और फिर लॉन्च करने के मूड में हैं. ऐसे में अगर ये फीचर जल्द ही रोलआउट होता है तो आपके मजे आने वाले हैं.
इस फीचर की अच्छी बात है कि वीडियो कॉलिंग की वॉइस के साथ ही आपको म्यूजिक भी सुनाई देगा. मतलब न आप मीटिंग मिस करेंगे और ना ही म्यूजिक मिस करेंगे. इसके अलावा अगर आप किसी के साथ स्क्रीन शेयर करते हैं, तो उस वक्त भी म्यूजिक सुनाई देगा. यह आपको इमर्सिव और ऑडियो वीडियो एक्सपीरिएंस देगा. जब यूजर्स इस फीचर को इनेबल करेंगे, तो वो अन्य लोगों के साथ ऑडियो को शेयर कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
नया एंड्रॉइड फोन लेने का सही समय अब, इन स्मार्टफोन पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट