WhatsApp में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए आया नया फीचर, पलक झपकते ही निपट जाएगा यह काम
WhatsApp Channel Update: व्हाट्सऐप ने अपने चैलन्स को यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है.
WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स को आकर्षित करने के लिए हमेशा अपने ऐप में कोई ना कोई नया फीचर पेश करते रहती है. यही कारण है कि व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग ऐप है. व्हाट्सऐप में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जो व्हाट्सऐप चैलन फॉलो करने वाले यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
व्हाट्सऐप का लेटेस्ट फीचर
दरअसल, व्हाट्सऐप के बारे में तमाम लेटेस्ट ख़बरों और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WabetaInfo ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर रोल-आउट करना शुरू किया है, जिसका नाम चैनल अपडेट फॉर्वेडिंग है. इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे, कि इससे यूज़र्स को क्या फायदा हो सकता है.
दरअसल, अभी तक व्हाट्सऐप चैनल में आए किसी भी अपडेट को फॉरवर्ड करने के लिए यूज़र्स को उसे सिलेक्ट करके ऊपर मौजूद बार मेन्यू से फॉरवर्ड का आइकन क्लिक करना पड़ता था, जिसमें ज्यादा वक्त लगता है कि और इसलिए कई यूज़र्स चैनल में आने वाले अपडेट को फॉरवर्ड नहीं करते है. इसी समस्या का समाधान ढूंढते हुए व्हाट्सऐप ने एक नया तरीका निकाला है.
रिएक्शन के बगल में मिलेगा नया विकल्प
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूज़र्स के प्रोफाइनल में मौजूद चैनल अपडेट के बगल में फॉरवर्ड का एक आइकन मिलेगा. यह आइकन रिएक्शन्स के बगल में होगा, जैसा कि आप एक्स (पुराना नाम ट्विटर ) पर किए गए इस पोस्ट में भी देख पा रहे होंगे. इस आइकन पर क्लिक करते ही यूज़र्स के सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आएगी, जिन्हें सिलेक्ट करते ही व्हाट्सऐप चैनल में आया वो अपडेट ऑटोमैटिकली फॉरवर्ड हो जाएगा.
व्हाट्सऐप ने फिलहाल इस फीचर का एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.24.9.24 रोलआउट किया है. इसका मतलब है कि इस वक्त व्हाट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड वर्ज़न के बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है. व्हाट्सऐप अपनी इस टेस्टिंग को पूरा करने के बाद इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए रिलीज करेगा.
यह भी पढ़ें:
Moto G64 5G की पहले सेल आज, इतनी कम कीमत में मिलेगा सबसे तगड़ा 5G फोन