WhatsApp चैनल आपका भी है? कंपनी ला 3 नए फीचर, डिटेल जानिए
WhatsApp Channel: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले भारत में चैनल फीचर लाइव किया है. अब कंपनी इसमें 3 नए फीचर देने वाली है. अगर चैनल आपका भी है तो जानिए क्या कुछ फीचर मिलने वाले हैं.
![WhatsApp चैनल आपका भी है? कंपनी ला 3 नए फीचर, डिटेल जानिए WhatsApp is rolling out search messages by date channel alerts and hidden navigation labels feature WhatsApp चैनल आपका भी है? कंपनी ला 3 नए फीचर, डिटेल जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/54dc9e708e661c78992873cdb49a2ba11702284833928601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉट्सऐप के दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. समय-समय पर कंपनी ऐप में नए अपडेट लाते रहती है. कुछ महीने पहले वॉट्सऐप ने ऐप में चैनल फीचर दिया था जो लोगों को बिना नंबर के अपने मनपसंद क्रिएटर, सेलेब्स और संस्थान से जुड़ने की सुविधा देता है. अब कंपनी चैनल में कुछ नए फीचर्स जोड़ने वाली है. अगर आपका भी वॉट्सऐप चैनल है तो जानिए कि क्या कुछ नया आने वाला है.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी चैनल के लिए 3 नए फीचर ला रही है जिसमें चैनल अलर्ट, हाइड नेविगेशन लेवल और मैसेज को डेट से ढूंढ़ने की सुविधा है. चैनल अलर्ट आपको चैनल के राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट मेन्यू में 'चैनल इन्फो' के अंदर मिलेगा. यहां आपको वो अपडेट मिलेंगे जो बताएंगे कि आपने चैनल के अंदर कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है. इसके अलावा कंपनी स्क्रीन को नीचे की तरह स्क्रॉल करते हुए नेविगेशन लेवल और टॉप बार को हटाने के लिए एक फीचर ऐप में जोड़ रही है. साथ ही आप चैनल के अंदर मेसेजेस को अब डेट के हिसाब से भी ढूंढ पाएंगे.
फिलहाल ये अपडेट वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मौजूद हैं जो जल्द सभी यूजर्स को मिल सकते हैं. अगर आप भी कंपनी के लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले पाना चाहते हैं तो वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
स्टेटस टैब में आ रहा ये अपडेट
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है. जल्द आपको स्टेटस टैब के अंदर किसी का स्टेटस देखने पर रिप्लाई बार देखने को मिलेगी. फिलहाल ऐप में होता ये है जब आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उस पर रिप्लाई करने के लिए आपको नीचे दिख रहे रिप्लाई एरो पर क्लिक करना होता है. लेकिन जल्द आपको रिप्लाई बार का ऑप्शन डिफॉल्ट रूप से मिलेगा. यानी आपको कहीं क्लिक करने की जरूरत नहीं है. आप सीधे रिप्लाई बार में मैसेज टाइप कर व्यक्ति को रिप्लाई कर सकते हैं. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.
यह भी पढ़ें:
2023 खत्म होने से पहले Vivo ला रही 2 वाटरप्रूफ फोन, इस दिन भारत में हो सकती है एंट्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)