WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!
WhatsApp Business: व्हाट्सऐप पर बिजनेस करने वालों के लिए एक नया फीचर आने वाला है. इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के बिजनेस को बढ़ाने और उनके मुनाफे में इजाफ़ा भी कर सकता है.
![WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा! WhatsApp is working on a Contact Notes feature for web business users WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/2080cd781555d340baffedbf278901ae1713757445494925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp Contact Notes Feature: व्हाट्सऐप अपने ऐप के जरिए बिजनेस करने वाले यूज़र्स को एक नया तोहफा देने की तैयारी कर रही है. अगर आप भी व्हाट्सऐप के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाते या चलाते हैं, तो आइए हम आपको इस अपकमिंग फीचर के बारे में बताते हैं. व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम कॉन्टैक्ट नोट्स फीचर है, जो यूज़र्स को वेब वर्ज़न में मिलेगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.
व्हाट्सऐप में आ रहा बड़े काम का फीचर
व्हाट्सऐप के बारे में आने वाले तमाम नए फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WabetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है. इस फीचर का नाम कॉन्टैक्ट नोट्स है. यह व्हाट्सऐप के वेब क्लाइंट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ये फीचर्स मुख्य रूप से व्यावसायिक खातों के लिए कस्टमर कॉन्टैक्ट्स और उनके साथ की गई बातचीत में मिली मुख्य जानकारियों को सुरक्षित रखने यानी सेव करने की सुविधा देता है.
आपको बता दें कि एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सएप बीटा इस फीचर को लाने का काम अभी भी किया जा रहा है, लेकिन कंपनी व्हाट्सऐप के वेब वर्ज़न में भी इस फीचर को शामिल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.
WhatsApp is working on a contact note feature for the web client!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 21, 2024
WhatsApp is developing a new feature to save personalized information about specific contacts in the future.https://t.co/lvCkAKw5ps pic.twitter.com/HKlZHA9fhr
WabetaInfo द्वारा एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. इस पिक्चर को देखकर भी आप समझ सकते हैं कि व्हाट्सऐप में आने वाला यह नया फीचर कैसे काम करेगा. इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप के जरिए अपने बिजनेस को बढ़ाने और चलाने वाले यूज़र्स किसी भी स्पेसिफिक कस्टमर की कुछ जरूरी डिटेल्स और बातचीत को उनके चैट प्रॉफाइन में आने वाले नए सेक्शन नोट्स में लिख पाएंगे. इससे यूज़र्स को याद रहेगा कि उनके साथ उस खास ग्राहक ने क्या सौदेबाजी की थी और इससे भविष्य में वो अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं.
बिजनेस करने वालों को होगा फायदा
व्हाट्सऐप बिजनेस के यूज़र्स इस फीचर के जरिए अपने स्पेसिफिक कस्टमर्स की कुछ खास डिटेल्स जैसे पहले हुई मुलाकात और बातचीत, कस्टमर्स की यूनिक पसंद, पेमेंट्स के लिए स्पेफिक डिटेल्स आदि को संभालकर सेव कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप का मानना है कि इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप के बिजनेस यूज़र्स के व्यापार को बढ़ाने की नई दिशा मिलेगी. इस फीचर के जरिए यूज़र्स को कस्टमर्स की डिटेल्स सेव करने के लिए किसी अन्य टूल्स या नई एक्सेल शीट आदि बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वो व्हाट्सऐप में ही सबकुछ सेव कर सकते हैं. इस फीचर के जरिए बिसनेसमैन को याद रहेगा कि किसी खास कस्टमर की पसंद क्या है और वो भविष्य में उनके पसंद के ऑफर्स व्हाट्सऐप के जरिए पेश कर सकते हैं.
इस फीचर की खास बात है कि अगर आप अपने किसी भी कस्टमर्स की इन खास डिटेल्स को कॉन्टैक्ट नोट्स में सेव करते हैं तो उसे सिर्फ आप ही देख पाएंगे. ये किसी भी अन्य यूज़र्स को दिखाई नहीं देगी. अब देखना होगा कि व्हाट्सऐप अपने इस नए फीचर को कब तक लॉन्च करती है.
यह भी पढ़ें:
भारत के लिए सैमसंग का खास ऑफर, फ्री में बदलेंगे इन स्मार्टफोन्स की स्क्रीन और बैटरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)