WhatsApp स्टेटस का रिप्लाई अब आप इस तरह भी कर पाएंगे, लिखने की नहीं होगी जरूरत
WhatsApp Update: वॉट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. अब आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस का रिप्लाई इस तरह भी कर पाएंगे.
WhatsApp Upcoming Feature: भारत में 550 मिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. यूजर एक्सपीरियंस को समय के साथ बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ते रहती है. इस बीच कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. दरअसल, जल्द आप वॉट्सऐप स्टेटस का रिप्लाई Avatar के जरिए भी कर पाएंगे. फिलहाल हम सभी वॉट्सऐप पर इमोजी और मैसेज के जरिए अमूमन स्टेटस का रिप्लाई करते हैं. जल्द इसमें एक और ऑप्शन avatar का जुड़ने वाला है. इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.
वेबसाइट की माने तो कंपनी इमोजी की तरह ही 8 avatar का ऑप्शन लोगों को रिप्लाई करने के लिए देगी. इमोजी की तुलना में अवतार लोगों को उनकी फीलिंग को बेहतर तरह से एक्सप्रेस करने में मदद करेंगे, साथ ही ये ऐप एक्सपीरियंस को भी बढ़ाएंगे. फिलहाल ये फीचर केवल बीटा टेस्टर्स के पास उपलब्ध है. अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स को पहले पाना चाहते हैं तो बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
वॉट्सऐप पर लोगों को मिला ये फीचर
मेटा ने हाल ही में वॉट्सऐप पर लोगों को एचडी फोटो और वीडियो शेयर करने का फीचर दिया है. एचडी फोटो शेयर करने के लिए आपको फोटो को शेयर करते वक़्त एचडी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसी तरह एचडी वीडियो को शेयर करने के लिए आपको वीडियो को शेयर करते वक्त स्टैंडर्ड के बजाय HD का ऑप्शन चुनना होगा.
इन फीचर्स पर भी चल रहा काम
वॉट्सऐप कई नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें युजनरेम, रिसेंट हिस्ट्री शेयर,मल्टीप्ल अकाउंट लॉगिन आदि शामिल है. जल्द आप इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप में भी एक से ज्यादा अकाउंट खोल पाएंगे. जिस तरह अभी आप इंस्टग्राम में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में जाने के लिए स्विच करते हैं, ठीक ऐसा ही आप वॉट्सऐप में भी कर पाएंगे. हालांकि शुरुआत में आपको एकबार अकाउंट को पहले लॉगिन करना होगा.
यह भी पढ़ें:
15,000 के बजट में कुछ बढ़िया 5G स्मार्टफोन, इस फोन के लिए एकदिन में ही कंपनी को मिले 3 लाख आर्डर