WhatsApp Pending Participants Feature: Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार नए अपडेट्स और फीचर्स पर काम करता रहता है ताकि वक्त के साथ-साथ इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की लोकप्रियता बनी रहे. बता दें कंपनी अपने यूजर्स की प्राइवेसी (User Privacy) को लेकर लगातार काम कर रही है. ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जिसके लिए वह नए फीचर जोड़ती रहती है. बता दें कि कुछ टाइम पहले ही जानकारी सामने आई थी कि कंपनी व्हाट्सऐप का नया फीचर Pending Group Participants लाने की प्लानिंग कर रही है. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.
व्हाट्सएप का Pending Group Participants फीचर
व्हाट्सएप के न्यू अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स (Upcoming Feature) को लेकर सभी जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की नई रिपोर्ट की नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप जल्द ही का एक नया फीचर जोड़ने वाला है जो कि अभी अंडर डेवलपमेंट (Under Development) है. इस फीचर को व्हाट्सऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जाएगा. इस फीचर के नाम से ही साफ जाहिर है कि यह किसलिए जोड़ा जा रहा है. दरअसल इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन (Group Admin) सरलता से उन लोगों की रिक्वेस्ट अप्रूव (Approve) कर सकेगा, जिन्होंने ग्रुप में जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट की होती है. कहने का मतलब है कि इस फीचर की मदद से ग्रुप में जुड़ने के लिए आई रिक्वेस्ट को ग्रुप एडमिन द्वारा देखा जा सकेगा.
Group Info में मिल जायेगा व्हाट्सऐप का नया फीचर
एंड्रॉइड के लिए किए जा रहे व्हाट्सऐप बीटा के डेवलपमेंट (Development) के समय इस बात की जानकारी मिली है कि ग्रुप इंफो (Group Info) में Pending Participants नाम का एक नया एडिशिनल सेक्शन (Additional Section) मिलेगा और साथ ही इसमें यह भी मेंशन है कि वह किस तरह काम करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pending Participants के इस फीचर पर क्लिक करते ही ग्रुप एडमिन (Group Admin) को उन सभी लोगों की रिक्वेस्ट (Request) दिखेगी जो लोग ग्रुप में एड (Add) होना चाहते हैं. इस फीचर के जरिए ग्रुप एडमिन रिक्वेस्ट को बिना मिस किए कभी अप्रूव या डिकलाइन कर सकेगा.
इसे भी पढ़ें
Mobile Tips: अपने स्मार्टफोन को गर्म होने से बचाएं, आज ही आजमाएं ये तरीके
वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल