WhatsApp Pin Events feature; वॉट्सऐप ने पिछले साल कम्यूनिटी ऑप्शन ऐप में जोड़ा था जिसके जरिए एक टॉपिक पर बने अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाया जा सकता है. जैसे अगर पढ़ाई को लेकर 4 ग्रुप्स हैं तो इन सभी ग्रुप्स के लोगों को एक कम्यूनिटी के अंदर लाया जा सकता है. इससे एडमिन का काफी काम आसान हो जाता है और उन्हें बार-बार पोस्टिंग हर ग्रुप में नहीं करनी पड़ती. कम्यूनिटी फीचर के तहत एक दूसरे की डिटेल्स भी नहीं दिखाई देती जिससे प्राइवेसी बनी रहती है. 


इस बीच वॉट्सऐप कम्यूनिटी के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है. इसकी जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी कम्यूनिटी के लिए 'पिन इवेंट्स' ऑप्शन पर काम कर रही है. 



 


खत्म होगी ये टेंशन 


पिन इवेंट्स ऑप्शन की मदद से जब भी ग्रुप्स में एडमिन कोई इम्पोर्टेन्ट कॉल, मीटिंग आदि शेड्यूल करते हैं तो इससे वॉट्सऐप अपने आप एक इवेंट्स कॉलम आपके लिए बना देगा जिससे आपको क्म्यूनिटी ऑप्शन के टॉप में ये दिख जाएगा कि आपको कौन-सा इवेंट किस ग्रुप से अटेंड करना है. इस फीचर का फायदा ये है कि आप इम्पोर्टेन्ट मीटिंग, कॉल आदि को मिस नहीं करेंगे. अक्सर ऐसा होता है कि हम ग्रुप्स में आ रहे लगातार मैसेज की वजह से इन्हें खोलना पसंद नहीं करते और कई बार इसके चलते इम्पोर्टेन्ट मैसेज मिस हो जाता है. इसी सब से बचने के लिए वॉट्सऐप इस नए ऑप्शन पर काम कर रही है. 


पिन इवेंट्स फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स को मिला है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है. 


इसके अलावा भी वॉट्सऐप कई नए फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजरनेम, UI में बदलाव, iOS के लिए passkey वेरिफिकेशन आदि. 


यह भी पढ़ें


IQOO 12 वनप्लस के नए फोन को दे रहा कड़ी टक्कर, जल्द 2 नए फोन और ला सकती है कंपनी, सामने आई डिटेल्स