WhatsApp Upcomig Feature: व्हाट्सऐप दुनिया का लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म को भारत और अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में इस्तेमाल किया जाता है. व्हाट्सऐप भी अपने ऐप में लगातार कोई ना कोई नए फीचर्स को एड करते रहता है, जिससे यूजर्स उनके इस ऐप के प्रति काफी आकर्षित रहते हैं.


व्हाट्सऐप में आएगा एक मजेदार फीचर


व्हाट्सऐप अपने किसी भी फीचर्स को जारी करने से पहले उसकी टेस्टिंग करता है, जिसके लिए कंपनी अपने आने वाले फीचर्स को बीटा वर्ज़न के यूजर्स के लिए पेश करती है. बीटा वर्ज़न के कुछ चुनिंदा यूजर्स व्हाट्सऐप के नए फीचर्स को यूज करके अपना फीडबैक देते हैं. अगर व्हाट्सऐप को बदलाव करने की गुंसाइस लगती है तो वो करते हैं वरना अपने नए फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर देते हैं.


इस बार व्हाट्सऐप ने एक अनोखे फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की है, जिसके जरिए व्हाट्सऐप आपसे आपके पसंदीदा कॉन्टैक्ट के बारे में पूछेगा. इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप आपसे पूछा कि आपका मनपसंद कॉन्टैक्ट कौनसा है. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को अपना फेवरेट बनाएंगे, उसे आप आसानी से कॉल या मैसेज कर पाएंगे. 


आईफोन में आएगा नया फीचर


व्हाट्सऐप के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर की जानकारी दी है, और उनकी वेबसाइट के मुताबिक इस फीचर को कंपनी ने सिर्फ iOS के बीटा वर्ज़न के लिए जारी किया है. इसका मतलब है कि कंपनी फिलहाल अपने इस फीचर को सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए पेश करने वाली है. 


एप्पल डिवाइस के लिए की जा रही टेस्टिंग के पूरा होने के बाद व्हाट्सऐप अपने इस फीचर को भी बाकी सभी यूजर्स के लिए यानी स्टेबल वर्ज़न के लिए जारी कर देगा. कंपनी ने अपने इस नए फीचर का नाम फेवरेट कॉन्टैक्ट रखा है. फिलहाल इस फीचर को तैयार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: iQOO Neo 9 Pro की प्री-बुकिंग डिटेल का हुआ ऐलान, जानें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स