Apple MacOS पर WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा ये मच अवेटेड फीचर, फिलहाल सिर्फ इन्हें मिला है
WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स को ऐप पर ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल का फीचर दिया है. ये जल्द सभी MacOS यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
![Apple MacOS पर WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा ये मच अवेटेड फीचर, फिलहाल सिर्फ इन्हें मिला है WhatsApp is working on group video call feature for MacOS live for some beta testers Apple MacOS पर WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा ये मच अवेटेड फीचर, फिलहाल सिर्फ इन्हें मिला है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/f5f2489985e48426e7a4d77ce86974301684151931831601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Whatsapp Apple MacOS Update: वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर अपने ऐप को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है. कंपनी ने कुछ पहले विंडो यूजर्स और Mac यूजर्स के लिए UI में कुछ बदलाव किया था. अब Mac पर कंपनी जल्द लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन देने वाली है. पहले ये फीचर डिसेबल था.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कम्पनी वॉट्सऐप ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर पर काम कर रही है जो अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए MacOS पर रिलीज किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में 7 लोगों को ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों को ऑडियो कॉल कर सकते हैं. जो लोग ग्रुप में ऐड नहीं हैं उन्हें भी आप ग्रुप कॉल्स कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉल सेक्शन में जाकर क्रिएट कॉल में क्लिक करना होगा और लोगों को एड कर उन्हें कॉल करना है.
जल्द एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा Channel फीचर
मेटा 'चैनल' फीचर को जल्द वॉट्सऐप में लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. चैनल फीचर में लोगों को लेटेस्ट अनाउंसमेंट, अपडेट आदि का पता लगेगा. चैनल ऑप्शन में यूजर्स को 12 फीचर मिलेंगे जिसमें बदला हुआ इंटरफ़ेस, वेरफिफेक्शन स्टेटस, फ़ॉलोअर्स काउंट, म्यूट नोटिफिकेशन, रियल फ़ॉलोअर्स काउंट, शॉटकट, चैनल डिस्क्रिप्शन, म्यूट टॉगल, विजिबिलिटी,प्राइवेसी और रिपोर्ट शामिल है.
मिलेगा चैट लॉक फीचर
वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए मेटा 'चैट लॉक' फीचर पर काम कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स किसी इंडिविजुअल चैट पर लॉक लगा पाएंगे. चैट को लॉक करने के लिए यूजर्स फिंगरप्रिंट, पासकोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप पर वॉइसनोट को बतौर स्टेटस के रूप में लगाने की भी सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: यह पतला फोन पानी में गिरकर भी नहीं होगा खराब, इसमें है दुनिया के पहले डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर का सपोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)