WhatsApp Update: स्क्रीन शेयर फीचर का इस्तेमाल आप सभी ने कभी न कभी जरूर किया होगा. अगर नहीं भी किया है तो आप एक बार अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन टीवी या लैपटॉप पर शेयर कर इस फीचर को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. स्क्रीन शेयर फीचर की मदद से हम चीजों को बड़ी स्क्रीन या अन्य लोगों तक पहुंचा पाते हैं. विशेषकर ऑनलाइन मीटिंग्स में ये फीचर काफी यूज किया जाता है. अब मेटा भी इस फीचर को वॉट्सऐप पर देने जा रहा है. फिलहाल इसपर काम चल रहा है और ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है.


वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी स्क्रीन शेयर फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान बॉटम नेविगेशन बार में मिलेगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी वॉट्सऐप स्क्रीन को दूसरों के साथ शेयर कर पाएंगे. अभी ये क्लीयर नहीं है कि ये फीचर ग्रुप कॉल और ऑडियो कॉल के लिए भी उपलब्ध होगा या नहीं.


ये फीचर फिलहाल वॉट्सऐप बीटा 2.23.11.19 में मौजूद है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.




जल्द मिलेगा ट्विटर-इंस्टा जैसा फीचर 


वॉट्सऐप पर एक और कमाल का फीचर जल्द आने वाला है. दरअसल, कंपनी यूजरनेम फीचर को ऐप पर लाने जा रही है जिसके बाद आप यूजरनेम के जरिए नए कॉन्टेक्ट्स को एड कर पाएंगे. यानि आपको बार-बार मोबाइल नंबर देने की जरूरत नहीं होगी. इससे वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी पहले से और बेहतर होगी. हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा जैसा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर होता आया है.   


UI में भी होगा बदलाव 


मेटा वॉट्सऐप के सेटिंग पेज में भी कुछ बदलाव करने वाला है. कंपनी प्राइवेसी, अकाउंट और कांटेक्ट ऑप्शन को टॉप पर शिफ्ट करने वाली है. साथ ही वॉट्सऐप मेन स्क्रीन पर सेटिंग को एक्सेस करने के लिए एक नया फीचर देने वाला है जिसके बाद एक क्लिक पर यूजर सीधे सेटिंग पेज में पहुंच पाएगा. फ़िलहाल ऐप में सेटिंग पेज पर जाने के लिए मेन स्क्रीन में टॉप राइट कार्नर पर क्लीक कर सेटिंग ऑप्शन को चुनना पड़ता है, तब यूजर सेटिंग पेज में पहुँचता है. इस प्रकिया को अब कंपनी आसान बनाने वाली है और मेन स्क्रीन पर एक सर्किल ऑप्शन सेटिंग को एक्सेस करने के लिए देने वाली है.


यह भी पढ़ें: करोड़ों हैं Gmail के एक्टिव यूजर्स, लेकिन बहुत कम जानते हैं काम की ये ट्रिक्स