Whatsapp Update: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले टेबलेट यूजर्स को एक नया अपडेट प्रदान किया था जिसके तहत वे लेफ्ट साइड पर चैट लिस्ट और राइट साइड पर किसी से चैट कर सकते हैं. यानी साइड बाय साइड का ऑप्शन वॉट्सऐप ने टेबलेट यूजर्स को दिया था. अब कंपनी जल्द साइड बाय साइड ऑप्शन को मैनुअली ऑफ करने का फीचर भी देने वाली है.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो टेबलेट यूजर्स को चैट सेटिंग के अंदर 'साइड बाय साइड व्यू' के नाम से दिखेगा. यूजर्स इस फीचर को मैनुअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं. दरअसल, कई लोगों को वॉट्सऐप का साइड बाय साइड अपडेट पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि वे लंबे समय से वॉट्सऐप का पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं जिसमें वॉट्सऐप खोलने पर पूरी स्क्रीन पर चैट लिस्ट दिखाई देती है.
नए अपडेट के बाद लेफ्ट साइड में चैट लिस्ट और राइट साइड में चैट विंडो ओपन होती है और यूजर एक ही समय पर दो चीजें कर पाता है. कुछ लोगों को प्राइवेसी के चलते भी ये फीचर पसंद नहीं आ रहा था क्योंकि जब वे सबके बीच बैठे होते हैं तो साइड बाय साइड व्यू में चीजें दिखने लगती हैं. लेकिन जल्द वॉट्सऐप टेबलेट यूजर्स को साइड बाय साइड व्यू को मैनुअली ऑन/ऑफ करने का ऑप्शन देने वाला है.
चार अलग-अलग डिवाइसेस पर चला सकते हैं वॉट्सऐप
वॉट्सऐप का इस्तेमाल अब आप चार अलग-अलग डिवाइसेस पर कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको नए डिवाइस पर वॉट्सऐप को डाउनलोड करना है और टॉप राइट पर क्लिक कर दिख रहे क्यूआर कोड को पुराने मोबाइल फोन से स्कैन करना है. इसी तरह आप अलग-अलग डिवाइसेस पर वॉट्सऐप चला सकते हैं. अच्छी बात ये है कि अन्य डिवाइसेस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्राइमरी डिवाइस के डाटा को ऑन रखने की जरूरत नहीं है. बिना डेटा ऑन करें भी अन्य डिवाइसेस पर आपका वॉट्सऐप आराम से काम करेगा और चैट फटाफट लोड होगी.
इंडिविजुअल चैट को कर पाएंगे लॉक
वॉट्सऐप एक और नए फीचर कर काम कर रहा है जिसके बाद यूजर्स इंडिविजुअल चैट पर लॉक लगा पाएंगे. यानी अगर आपको किसी चैट को अन्य लोगों से छिपाना है तो आप उस पर फिंगरप्रिंट, पासवर्ड आदि के माध्यम से लॉक लगा पाएंगे. इसे केवल आप ही एक्सेस कर पाएंगे या जिस व्यक्ति के पास पासवर्ड हो. ये फीचर लोगों की प्राइवेसी को मेंटेन रखने में काफी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें
कुछ लोग दिनभर में दो या तीन बार Power Bank से बैटरी चार्ज करते हैं... क्या इससे बैटरी खराब होती है?