WhatsApp Update:अगर आपको भी वॉट्सऐप पर लंबे-लंबे टेक्स्ट लिखना इरिटेटिंग लगता है तो जल्द वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसके बाद ये समस्या आपको नहीं आएगी. वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ऑडियो चैट नाम से एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर आपस में फटाफट चैट कर पाएंगे. फिलहाल ये क्लियर नहीं हो पाया है कि ये फीचर किस तरह काम करेगा और वॉइस कॉल से कैसे अलग होगा. वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी इससे जुड़ा शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. नया ऑप्शन आपको चैट हैडर में मिलेगा. साथ ही वॉइस चैट को खत्म करने के लिए आपको एक रेड आइकन भी मिलेगा. 




डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आया नया अपडेट 


2 बिलियन से भी ज्यादा लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. लगातार मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है और अब तक कई अपडेट ऐप में आ चुके हैं. हाल ही में डेक्सटॉप यूजर के लिए कंपनी ने नया ऐप अपडेट जारी किया था जिसके बाद डेस्कटॉप यूजर ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं. अपडेट के बाद डेस्कटॉप यूजर 8 लोगों को वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा मेटा ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप का UI भी बदला है और मैसेज लोडिंग स्पीड भी बढ़ाई है.


जल्द IOS यूजर भेज पाएंगे शार्ट वीडियो


वॉट्सऐप जल्द आईओएस यूजर्स को शार्ट वीडियो भेजने का ऑप्शन भी देने वाला है. जिस तरह अभी यूजर्स वॉइस नोट एक टैप में भेज पाते हैं ठीक ऐसा ही ऑप्शन शॉट वीडियो के लिए भी यूजर्स को मिलेगा. इस फीचर के तहत 60 सेकंड की वीडियो लोग एक बार में भेज पाएंगे. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने एक्सप्रेशन आदि को अच्छे से एक्सप्रेस कर पाएंगे जो वे वॉइसनोट में नहीं कर पाते थे. नया फीचर फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है जिसे आने वाले समय में कंपनी रोलआउट करेगी. बता दें, शॉट वीडियो फीचर एंड-ट-एंड एनक्रिप्टेड होगा. यानी केवल सेंडर और रिसीवर ही मैसेज को देख पाएंगे. 


हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर्स ऑडियो को व्यू वन्स (View Once) फॉर्मेट में सेव कर पाएंगे. यानी जिस तरह अभी तक फोटो और वीडियो को व्यू वन्स के लिए यूजर सेट कर पाते हैं ठीक ऐसा ही ऑडियो के साथ भी होगा. इससे प्राइवेसी को मेंटेन रखने में लोगों को मदद मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर पूरा दिन चलेगा फोन, आ गया 9,000 से भी कम कीमत में तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन