WhatsApp New Feature: आ गया ग्रुप कॉलिंग का मजेदार फीचर, अब चलती कॉल में हो सकेंगे ज्वाइन
इस फीचर से पहले यूजर्स के पास चलती हुई वीडियो कॉल के साथ कनेक्ट होने की सुविधा नहीं थी. इसके लिए दूसरे यूजर को उसे ज्वाइन कराना होता है, लेकिन अब ग्रुप कॉलिंग काफी मजेदार होगी.
![WhatsApp New Feature: आ गया ग्रुप कॉलिंग का मजेदार फीचर, अब चलती कॉल में हो सकेंगे ज्वाइन WhatsApp Joinable feature launched group calling will be even better WhatsApp New Feature: आ गया ग्रुप कॉलिंग का मजेदार फीचर, अब चलती कॉल में हो सकेंगे ज्वाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/23/811ad325fa3fd983c1ef8306a9fbfe83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉपुलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने ऐप को बेहतर बनाने और यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है. इसी को आगे बढ़ाते हुए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया ग्रुप कॉलिंग फीचर लेकर आया है, जिसका नाम है WhatsApp joinable feature. इसकी मदद से यूजर्स चलती कॉल में भी ज्वाइन हो सकेंगे. आइए जानते हैं ये कैसे काम करेगा.
ऐसे करेगा काम
मान लीजिए अगर कोई यूजर कॉल की शुरुआत में कॉल ज्वाइन नहीं कर सका और बाद में इससे जुड़ना चाहता है तो वह यूजर ज्वाइनेबल कॉल्स फीचर की मदद से ज्वाइन कॉल या फिर कॉल टैब के नीचे दिए टैप टू ज्वाइन बैनर पर क्लिक कर ज्वाइन कर सकता है. हालांकि, इसके लिए शर्त ये है कि ग्रुप वीडियो कॉल ऑनगोइंग होना चाहिए मतलब कॉल चल रही हो. अगर अभी की बात करें तो कोई यूजर चलती हुई वीडियो कॉल के साथ नहीं जुड़ सकता है. इसके लिए दूसरे यूजर को उसे ज्वाइन कराना होता है.
अपनी मर्जी से कर सकेंगे कॉल ज्वाइन
WhatsApp का ये नया फीचर अभी फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है, हालांकि कंपनी ने ऐलान किया है कि जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी अवेलेबल करवाया जाएगा. इस फीचर को यूज करने के लिए व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा. इस फीचर का ये फायदा होगा कि यूजर्स ये खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें कब ग्रुप कॉल कनेक्ट करनी है. इसमें कॉल ड्रॉप और कॉल को दोबारा ज्वाइन करने के लिए ऑप्शंस मिलेंगे.
ये भी पढ़ें
WhatsApp New Feature: आ गया WhatsApp का फीचर जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)