WhatsApp Latest Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स की एंट्री होती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक नये फीचर के बारे में जानकारी दी है. इस नये फीचर में एक मिनट का ऑडियो स्टेटस अपडेट किया जा सकता है. बड़ी बात यह है कि यह स्टेटस अपडेट आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए रिलीज किया गया है. यह फीचर सभी के मोबाइल में धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है. कई यूजर्स को इसका अपडेट मिलने भी लगा है.
अगर आप भी इस फीचर को अपने फोन में चाहते हैं तो वॉट्सऐप को लगातार अपडेट करते रहे. इससे पहले वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए 30 सेंकड लंबे वॉयस नोट्स को स्टेटस पर शेयर करने की इजाजत दी थी, जिसके बाद अब इस नये फीचर के आने के बाद यूजर्स 1 मिनट लंबा वॉइस नोट शेयर कर सकेंगे. हर बार की तरह इस बार भी वॉट्सऐप के इस नये फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है.
वॉट्सऐप पर आएंगे कई शानदार फीचर्स
वॉट्सऐप पर और भी कई फीचर्स एंट्री लेने वाले हैं. WABetaInfo के मुताबिक, ऐप पर कई सारे एआई फीचर्स आने वाले हैं, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है. नए अपडेट आने के बाद एआई की मदद से प्रोफाइल फोटो भी बनाई जा सकेगी.
इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए चैट लॉक करने के फीचर के बारे में जानकारी दी थी. फिलहाल यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को दी जा रही है. लेकिन भविष्य में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले फीचर के बारे में पता चला था.
यह भी पढ़ें:-
iOS 18 के आने पर कितना बदलेगा आपका iPhone? इन AI फीचर्स से मचेगा धमाल