WhatsApp Latest Feature: दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स देखने को मिलते रहते हैं. काफी दिनों से वॉट्सऐप के एक नए फीचर की खूब चर्चा हो रही थी, जो कि फेवरेट कॉन्टैक्ट्स से रिलेटेड है. अब यह फीचर 2.24.12.7 एंड्रॉयड वर्जन में देखा गया है, जिसमें यूजर्स को एक अपनी पसंदीदा चैट को अलग करने की सहूलियत मिलती है. 


अक्सर हम देखते हैं कि चैट लिस्ट में बहुत से ऐसे मैसेजेस होते हैं, जो नीचे चले जाते हैं. इनसे दोबारा बातचीत करने के लिए हमें नाम लिखकर दोबारा सर्च करना पड़ता है. इस नई स्क्रीन में आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को एक साथ जोड़ पाएंगे. इस तरह जब भी आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट का मैसेज आएगा तो वो तुरंत आपके पास पहुंच जाएगा. 


WABetaInfo ने फीचर के बारे में दी जानकारी


इस फीचर को लेकर WABetaInfo ने जानकारी दी है कि इसे 2.24.12.7 वर्जन में देखा गया है. इस फीचर में चैट पिनिंग सुविधा भी मौजूद है, जिसमें यूजर्स सिर्फ 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं. 






WABetaInfo ने इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि चैट पेज पर यूजर्स को चार ऑप्शन मिलने वाले हैं. इसमें से पहला All का है, दूसरा Unread, तीसरा Favourites और चौथा Groups का है. यूजर्स अपने हिसाब से एंटर करके चैटिंग कर सकते हैं.


इससे पहले वॉट्सऐप ने एक और नये फीचर के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें बताया गया कि अब वॉट्सऐप स्टेटस पर 1 मिनट का वॉयस मैसेज पोस्ट किया जा सकता है, जिसकी टाइम लिमिट 30 सेकंड थी. 


यह भी पढ़ें:-


आप WhatsApp पर सबसे ज्यादा किससे करते हो बात? ये ट्रिक खोल देगी सारे राज