WhatsApp पर आ रहा Instagram वाला बेहतरीन फीचर, अब स्टेटस को दोबारा कर पाएंगे शेयर
Status Resharing Feature: वॉट्सऐप पर एक नया फीचर आ रहा है, जिससे यूजर्स स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकेंगे. यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है और जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
WhatsApp Latest Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स की एंट्री होती रहती है. इस फीचर में यूजर्स स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं. हाल ही इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है. अब तक आपको यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता था लेकिन रोलआउट होने के बाद आपके वॉट्सऐप पर भी ये नजर आने लगेगा. हालांकि इंस्टाग्राम पर ये फीचर काफी लंबे समय से मौजूद है.
क्या है फीचर में खास?
हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने स्टेटस रिशेयर फीचर की जानकारी दी है. इस फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में देखा गया है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. फीचर में यूजर्स को स्टेटस रिशेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलने वाला है. इसमें यूजर्स को इमोजी और पोस्ट अपडेट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.16.4: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 24, 2024
WhatsApp is working on a feature to reshare status updates where users have been mentioned, and it will be available in a future update!https://t.co/ZpFHBspXjO pic.twitter.com/8HQ4gTEuVy
इस फीचर की जल्द होगी एंट्री
इसके अलावा वॉट्सऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को इंटरनेट के सहारे नहीं रहना पड़ेगा. इसको लेकर भी WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि iOS मैकेनिज्म में फाइल शेयर के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा.
📝 WhatsApp beta for iOS 24.15.10.70: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 19, 2024
WhatsApp is working on a file sharing feature with people nearby, and it will be available in a future update!https://t.co/6RsVmjOnvH pic.twitter.com/GoWg8KpbCU
यह भी पढ़ें:-