WhatsApp Latest Feature: वॉट्सऐप पर एक के बाद एक नये फीचर्स की एंट्री होती रहती है. इस फीचर में यूजर्स स्टेटस को दोबारा शेयर कर सकते हैं. हाल ही इस फीचर को बीटा वर्जन में देखा गया है. अब तक आपको यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलता था लेकिन रोलआउट होने के बाद आपके वॉट्सऐप पर भी ये नजर आने लगेगा. हालांकि इंस्टाग्राम पर ये फीचर काफी लंबे समय से मौजूद है. 


क्या है फीचर में खास? 


हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने स्टेटस रिशेयर फीचर की जानकारी दी है. इस फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में देखा गया है. फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. फीचर में यूजर्स को स्टेटस रिशेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलने वाला है. इसमें यूजर्स को इमोजी और पोस्ट अपडेट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है. 






इस फीचर की जल्द होगी एंट्री


इसके अलावा वॉट्सऐप एक फाइल शेयरिंग फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर इंटरनेट के बिना ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स शेयर कर सकेंगे. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को इंटरनेट के सहारे नहीं रहना पड़ेगा. इसको लेकर भी WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि iOS मैकेनिज्म में फाइल शेयर के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. 






यह भी पढ़ें:-


Tips & Tricks: मोबाइल में मौजूद बैंक डिटेल्स को हैकर्स से सुरक्षित कैसे रखें? गूगल पर चेंज करनी होगी ये सेटिंग्स