WhatsApp Latest Update: व्हाट्सऐप हमेशा किसी ना किसी नए फीचर पर काम करता रहता है ताकि उनके यूज़र्स को इस प्लेटफॉर्म पर हमेशा कोई ना कोई नया एक्सपीरियंस मिलता रहे. इस बार व्हाट्सऐप ने अपने एक पुराने फीचर को बेहतर करने का प्रयास किया है. दरअसल, व्हाट्सऐप ने बीटा यूज़र्स के लिए Android 2.24.6.13 अपडेट वर्ज़न को रिलीज किया है. इस वर्ज़न के जरिए यूज़र्स को एक नया फीचर मिलेगा, जिसके जरिए यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में तीन से ज्यादा चैट बॉक्स या ग्रुप्स को पिन कर पाएंगे.


व्हाट्सऐप का नया फीचर


आपको बता दें कि अभी अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करेंगे तो उसमें आपको अधिकतम तीन चैट्स को पिन करने का विकल्प मिलता है, जिनमें किसी का पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों शामिल होते हैं. हालांकि, ऐसे बहुत सारे यूज़र्स हैं, जिन्हें कुल मिलाकर तीन से ज्यादा चैट्स को पिन करने यानी सबसे ऊपर रखने की जरूरत पड़ती है. व्हाट्सऐप  ने ऐसे यूज़र्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस नए बीटा वर्ज़न को रिलीज किया है.


इस अपडेट के आने के बाद यूज़र्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में पर्सनल चैट्स और ग्रुप्स को मिलाकर कुल 3 से ज्यादा चैट्स को पिन कर पाएंगे. व्हाट्सऐप के तमाम लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप भविष्य में आने वाले अपडेट के जरिए अपने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू करेगा. फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है.


कितने चैट्स को कर पाएंगे पिन?


इस रिपोर्ट में एक पिक्चर भी देखने को मिल रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप अकाउंट में 5 चैट्स को बिन किया गया है, जिसमें ग्रुप और पर्सनल चैट्स भी शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस नए अपडेट के बाद यूज़र्स अधिकतम 5 ही चैट को पिन कर पाएंगे या उससे भी ज्यादा.


बहरहाल, चैट्स को पिन करने के अलावा व्हाट्सऐप चैनल को पिन करने वाला फीचर भी डेवलप कर रहा है. व्हाट्सऐप चैनल को पिन करने वाले फीचर्स की ख़बर पहले भी आ चुकी है, हालांकि, अभी तक इस फीचर को रोलआउट नहीं किया गया है. अब ऐसा लगता है कि व्हाट्सऐप पहले चैनल पिन करने वाला फीचर रोलआउट करेगी और फिर चैट्स को पिन करने वाला.


यह भी पढ़ें:


Nothing Phone 2a की पहली सेल आज, जानें डिस्काउंट ऑफर्स और खास फीचर्स