WhatsApp launched Call Links Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. ये फीचर पहले से आईओएस यूजर्स के लिए मौजूद था, जिसे अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया गया है. इस फीचर की खासियत ये है कि इसकी मदद से Google Meet की तरह ग्रुप चैट लिंक या वीडियो चैट लिंक बनाया जा सकता है. ये फीचर आईओएस में "कॉल लिंक्स" फीचर के नाम से मौजूद है. इसकी मदद से लोगों को कॉल में शामिल होने के लिए इनवॉइट किया जा सकता है.


WABetaInfoa की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने iOS के साथ साथ  एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी कॉल में शामिल होने के लिए लिंक बनाने का फीचर जारी किया है. इससे पहले मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने कुछ एंड्रॉइड बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए अपडेट जारी किया था. हालांकि अब ये फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया गया है. अब ये 'कॉल लिंक्स' फीचर Android और iOS दोनों तरह के यूजर्स के लिए मौजूद है. इससे पहले, कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के लिए भी इसी तरह के अपडेट की घोषणा की थी. 


पूरी तरह से सिक्योर है वीडियो कॉलिंग


वेबसाइट ने नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जब आप किसी कॉल के लिए एक लिंक बनाते हैं, तो आप कॉल का प्रकार (आवाज या वीडियो) भी चुन सकते हैं और जब दो से अधिक लोग कॉल में शामिल हो जाते हैं तो कॉल स्वचालित रूप से एक समूह कॉल में चेंज हो जाती है. इसके अलावा, कॉल का इस्तेमाल करके बनाई गई कॉल लिंक अभी भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन हैं, इसलिए जो लोग कॉल में शामिल नहीं हुए हैं वे इसकी आवाज को नहीं सुन सकते हैं.


वॉट्सऐप का ये नया फीचर कॉल टैब में सबसे उपर देखा जा सकता है. यदि यूजर्स को "क्रिएट कॉल लिंक" नाम का नया विकल्प दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि यह सुविधा उनके वॉट्सऐप अकाउंट पर उपलब्ध है. खास तौर पर यूजर्स के फोन नंबर लिंक में दिखाई देंगे जब वे लोगों को कॉल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Apple iPad Pro: M2 चिप के साथ एप्पल आईपैड प्रो भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स