WhatsApp Launched New Calling Feature: WhatsApp आज हम सबकी जिदंगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. WhatsApp का इस्तेमाल दफ्तर से लेकर घर तक हम कनेक्ट रहने के लिए सबसे ज्यादा करते हैं. WhatsApp अपने यूजर्स को लगातार नए-नए अपडेट देता रहता है जिससे कि यूजर्स को इस ऐप का इस्तेमाल करने में और सुविधा हो. ऐसा ही एक नया फीचर WhatsApp ने अपने यूजर्स को दिया है.
नए फीचर के मुताबिक अब आप कभी भी किसी को भी फोन करना चाहेंगे, तो नंबर डायल करने के बाद कॉल आपके सिम के जरिए लगने की जगह सीधा WhatsApp से जरिए लगेगा. इसका मतलब ये है कि अब आपको किसी को व्हाट्सअप कॉल करने के लिए बार-बार ऐप में जाकर नंबर नहीं डायल करना पड़ेगा. हालांकि यह फीचर अभी सभी फोन्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा. यह फीचर फिलहाल सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
कैसे इस फीचर का उठा सकते हैं लाभ
इस फीचर का फायदा आप डिफॉल्ट सेटिंग में बदलाव कर उठा सकते हैं. आपके फोन में कई ऐप्स के लिए कुछ काम पहले से तय होते हैं. उदाहरण के लिए मैसेजिंग ऐप पर ही मैसेज आते हैं और कॉल करने के लिए हर बार आपको डायलर का इस्तेमाल करना होता है. अब आप WhatsApp के नए फीचर का इस्तेमाल करते हुए WhatsApp को ही डिफॉल्ट ऐप सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप जब भी कॉल लगाएंगे तो वो कॉल WhatsApp के जरिए ही जाएगी.
कैसे करें सेटिंग
आइए अब जानते हैं कैसे आप WhatsApp कॉलिंग फीचर को सलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जो इस प्रकार हैं
WhatsApp को बनाएं डिफॉल्ट ऐप
- WhatsApp लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें.
-इसके बाद अपने iOS डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद 'Default Apps' के ऑप्शन पर क्लिक करें, कॉलिंग का ऑप्शन चुनें.