WhatsApp में आया Discord जैसा ये फीचर, ऐसे कर पाएंगे यूज
WhatsApp: वॉट्सऐप ने ग्रुप यूजर्स के लिए Discord जैसा एक फीचर जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स साइलेंटली ग्रुप वॉइस कॉल को शुरू कर सकते हैं.
WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है जिसकी मदद से बड़े या लार्ज ग्रुप्स में यूजर्स साइलेंटली ग्रुप वॉइस कॉल को शुरू कर सकते हैं. इस फीचर को ग्रुप कॉल की तुलना में कम डिसरप्टिव के लिए बनाया गया है. नए फीचर के तहत जब आप बड़े ग्रुप्स में वॉइस कॉल को शुरू करेंगे तो मेंबर्स का फोन रिंग नहीं करेगा और एक पॉप-अप स्क्रीन में बना आएगा. इसपर क्लिक करने के बाद ग्रुप मेंबर्स आसानी से इस कॉल में जुड़ पाएंगे. ऐसे लोग जो ग्रुप कॉल में नहीं जुड़ सकते, उनके लिए आप साथ के साथ ग्रुप में मैसेज भी कर सकते हैं.
कंपनी इस अपडेट को 33 से ज्यादा मेंबर्स वाले ग्रुप के लिए जारी कर रही है. हमने जब व्यक्तिगत तौर पर चेक किया तो हमें ये अपडेट मिल चुका है.
तीसरे क्वार्टर में बड़ा कंपनी का रेवेन्यू
मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा कंपनी की तीसरी तिमाही की कमाई कॉल के दौरान बताया गया कि यूजर्स और व्यवसाय प्लेटफार्मों पर प्रति दिन 600 मिलियन से अधिक बार बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐप्स और अन्य राजस्व Q3 में 293 मिलियन डॉलर है जो साल-दर-साल 53% अधिक है., जो मुख्य रूप से व्हाट्सएप बिजनेस प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है.
एक ही ऐप में खोल सकते हैं 2 अकाउंट
वॉट्सऐप में अब आप 2 अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने मल्टी अकाउंट फीचर लाइव कर दिया है. ये फीचर आपको सेटिंग में जाकर मिलेगा. जैसे ही आप प्रोफाइल सेक्शन में जाएंगे तो यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में डाउनवार्ड एरो का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आप एक से ज्यादा अकाउंट खोल पाएंगे. दूसरे अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके मोबाइल फोन में 2 सिमकार्ड का होना जरुरी है. एकबार लॉगिन करने के बाद आप इंस्टाग्राम की तरह दो अकाउंट के बीच स्विच कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
115 शहरों में लॉन्च हुई Jio AirFiber की सर्विस, प्लान, कीमत और बुकिंग, सब कुछ जानिए