WhatsApp ने लॉन्च किया नया ऐप, कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप चलाना हो जाएगा आसान
अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यूजर्स के लिए कंपनी ने नया एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है. इससे Mac Windows PC के यूजर्स को व्हाट्सऐप ऑपरेट करने में काफी आसानी होगी.
आजकल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. पिछले काफी समय से व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स डेवलप कर रहा है. व्हाट्सऐप में अब ऐसे कई शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं जिससे चैट करना और भी मजेदार हो गया है. व्हाट्सऐप सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि कंप्यूटर और लैपटॉप के हिसाब से भी नए फीचर्स पर काम कर रहा है. अब व्हाट्सऐप ने एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिससे लैपटॉप और कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप ऑपरेट करना काफी आसान हो जाएगा. अब Windows PC और Mac के लिए एक अलग से एप्लीकेशन मिलेगा. जिससे आपको कंप्यूटर और लैपटॉप पर WhatsApp चलाने में आसानी होगी. यानि अब आपको नए ऐप के बाद बार-बार सर्च में जाकर WhatsApp Web सर्च करने की जरूरत नहीं पडेगी. नए ऐप से आप आसानी से WhatsApp को अपने सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे.
कैसे करें इस्तेमाल 1 आपको इंटरनेट पर जाकर WhatsApp Web पेज को सर्च करना होगा. 2 अब यहां WhatsApp Web और Desktop पर जाकर क्लिक करें. 3 अब एक पेज ओपन होगा, यहां आपको Download for Windows (64-BIT) पर क्लिक करना होगा. 4 अब आपके सिस्टम पर 164MB की एक व्हाट्सऐप सेटअप फाइल डाउनलोड हो जाएगी. 5 अब इस फाइल को क्लिक करके आप अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कर लें. 6 अब आप इस ऐप के जरिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp यूज कर सकते हैं. 7 यहां आप WhatsApp को टूलबार में पिन कर सकते हैं. जिससे आपको बार बार व्हाट्सऐप को सर्च नहीं करना पड़ेगा. 8 इस तरह आप आसानी से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर व्हाट्सऐप चला सकते हैं.
नए ऐप से फायदा व्हाट्सऐप के इस नए ऐप से लैपटॉप और कंप्यूटर यूजर्स को काफी आसानी होगी. आप चाहें तो WhatsApp को टास्कबार में पिन कर सकते हैं और यहीं से लॉग-इन और लॉग-आउट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको नोटिफिकेशन का भी अपडेट मिलता रहेगा. आप WhatsApp स्टेट्स भी यहां देख सकते हैं. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप वेब के लिए लगातार नए-नए अपडेट्स लेकर आ रहा है. वर्क फ्रोम होम और काम के दौरान व्हाट्सऐप के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से यूजर लंबे समय से लैपटॉप और कंप्यूटर पर एप्लीकेशन में अपडेट्स मांग रहे हैं. अब कंपनी यूजर्स की जरूरत को देखते हुए इस पर तेजी से काम कर रही है. आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप वेब में और कई फीचर्स शामिल होंगे.