WhatsApp : वॉट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए सिक्योरिटी फीचर लॉन्च करता रहता है. हाल ही में वॉट्सऐप ने नए सीक्रेट कोट चैट फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित कर सकते हैं. सीक्रेट चैट फीचर के बारे में मार्क जुकरबर्ग ने वॉट्सऐप चैनल पर खुद जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि ये पर्सनल चैट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे शानदार फीचर है. अगर आप भी इस फीचर को अपने वॉट्सऐप अकाउंट में एक्टिव करना चाहते हैं, तो इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.


 WhatsApp को क्यों पड़ी इस चैट फीचर की जरूरत


आपको बता दें वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर लॉन्च किया था, जिसके बावजूद यूजर्स की चैट लीक हो रही थी. ऐसे में अब वॉट्सऐप ने पर्सनल चैट को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, जो एक सीक्रेड कोड से लैस है. आपको बता दें इस सीक्रेट कोड फीचर की मदद से आप अपनी चैट को पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं. 


सीक्रेट चैट फीचर में क्या है खास  


इस साल वॉट्सऐप ने एक नया फीचर चैट लॉक पेश किया था. वही अब वॉट्सऐप की ओर से सीक्रेट कोड फीचर ऐड किया गया है. यह एक एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन है. मतलब अगर आप किसी दूसरे को अपना फोन दे देते हैं, तो आपकी पर्सनल चैट लीक होने की संभावना नहीं रहेगी. यूजर्स को लॉक चैट फोल्डर उस वक्त दिखेगा, जब आप सीक्रेट कोड डालेंगे.


चैट लॉक के लिए कैसे सेट करें सीक्रेट कोड


सबसे पहले चैट लॉक फीचर को ओपन करें. इसके बाद चैट स्वाइप डाउन करें.
इसके बाद टॉप राइट कार्नर पर दिखने वाले थ्री डॉट पर टैप करें और चैट लॉक सेटिंग को खोलें.
कोड सेट करने के लिए सीक्रेट कोड पर टैप करें. इसके बाद को आप वर्ड और इमोजी को मिलाकर बना सकते हैं.
इसके बाद अपना कोड बनाएं और नेक्स्ट पर टैप करें.
फिर कोड कंफर्म करें और Done पर टैप करें.
इसके बाद हाइड लॉक चैट को टॉगल करें.
इसके बाद लेफ्ट स्वाइप करें या फिर जिस चैट को लॉक करना चाहते हैं, उसे लॉग प्रेस करें.
लॉक चैट पर टैप करें.
इसके बाद फिंगरप्रिंट या फिर फेस आईडी से चैट को लॉक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


क्या डूब जाएगा X? एलन मस्क को लगातार हो रहा है नुकसान, जानिए इसकी बड़ी वजह