WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को शानदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है. कंपनी यूजर्स के लिए अब एक और काम का फीचर लेकर आई है. नए व्हाट्सऐप फीचर व्यू वंस (View Once) को लॉन्च किया गया है. इस फीचर की खासियत है कि एक बार मैसेज पढ़ने या किसी फोटो और वीडियो को देखने के बाद वो मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा. यानि अगर आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो मैसेज प्राप्त करने वाला मैसेज को सिर्फ एक बार ही देख पाएगा.
कैसे काम करेगा नया फीचर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने इस फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है. View Once फीचर में आप फोन की गैलेरी से ही डिसअपियरिंग फोटो भेज पाएंगे. आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोटो सलेक्ट करने के बाद वॉच आइकन पर टैप करना होगा. अब किसी भी फोटो या वीडियो को सेंड करते वक्त कैप्शन बार के पास आपको View Once का ऑप्शन दिखेगा. आपको इसे सिलेक्ट करना होगा.
एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज
आपका किसी भी तरह का मैसेज इस नए फीचर के आने के बाद एक बार देखने पर गायब हो जाएंगे. इस फीचर के जरिए अगर आप कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो दूसरे व्यक्ति के पास इसे देखने का एक मौका होगा. मैसेज भेजने वाला यह भी जान सकता है कि मैसेज डिलीवर हुआ है और देखा गया है या नहीं. हालांकि मैसेज प्राप्त करने वाला चाहे तो उस मैसेज का स्क्रीनशॉट ले सकता है. ऐसा करने पर मैसेज भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा. फिलहाल व्हाट्सऐप पर स्क्रीनशॉट की पहचान करने का सिस्टम मौजूद नहीं है.
इस नए फीचर के आने के बाद आपको अपने भेजे गए मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे आपके फोन में व्हाट्सऐप का चैटबॉक्स भी नहीं भरेगा और आपको बार-बार उसे डिलीट करने से भी छुट्टी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी किसी से छुपाना चाहते हैं अपना WhatsApp Status, तो ऐसे करें हाइड